×
विज्ञापन

फतेहपुर:एसपी ने फ़िर चलाई तबादला एक्सप्रेस कई थानेदार बदले..बिंदकी कोतवाल लाइन हाज़िर..!

विज्ञापन

बुधवार देर रात एसपी प्रशान्त वर्मा ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया..देखें पूरी लिस्ट युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:लम्बे समय से थानों में जमे कई प्रभारी निरीक्षकों का बुधवार देर एसपी प्रशान्त वर्मा ने तबादला कर दिया।क्राइम कंट्रोल में फेल बिंदकी कोतवाली प्रभारी नंद लाल सिंह को एसपी ने लाइन हाज़िर कर दिया है।

ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में एक साथ 14 नए पाज़िटिव.एक ही परिवार में दस..!

इसके अलावा क्राइम ब्रांच से निरीक्षक महामाया सिंह को प्रभारी निरीक्षक थरियांव बनाया गया है।विनोद कुमार गौतम को प्रभारी निरीक्षक थरियांव से जाफ़रगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है।राकेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जाफ़रगंज से प्रभारी निरीक्षक खागा और खागा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को बिंदकी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में संक्रमित भतीज़े के सम्पर्क में आए चाचा की मौत..दहशत में शहरी..!

हालांकि ज़िले में अभी भी कुछ ऐसे थाने हैं।जहाँ क्राइम कंट्रोल में होने के बावजूद लम्बे समय से थानेदार जमे हुए हैं।ऐसे थानेदारों पर एसपी का डंडा कब चलता है,देखने वाली बात होगी।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।