
फतेहपुर:दो बहनों की मौत का मामला-पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचे दोनों बच्चियों के शव..भारी पुलिस बल की तैनाती.!

On
अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से दो बच्चियों के शव बरामद हुए थे..शवों पर चोट के निशान थे..छोटी बच्ची के शव की आंख में गम्भीर चोट थी..परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.मंगलवार को दोपहर सवा तीन बजे दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँच गए हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की फ़ॉलोअप रिपोर्ट..
फ़तेहपुर:अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से बरामद हुए दो सगी नाबालिग दलित बहनों के शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर क़रीब सवा तीन बजे गाँव पहुँच गए हैं।परिजनों ने रेप किए जाने के बाद हत्या की आशंका जताई है।Fatehpur news

घटना की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार दोपहर आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी घटनास्थल पहुँचे।हालांकि उन्होंने घटना को दुर्घटना बताते हुए कहा है कि बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

दोनों शवों का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में गठित डॉक्टरो कें पैनल द्वारा किया गया है।अब तक आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या तथ्य प्रकाश में आए हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं।जबकि पुलिस सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या औऱ रेप की पुष्टि नहीं हुई है।Fatehpur ashothar two sisters murder

Tags:
Related Posts
Latest News
21 Oct 2025 00:28:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब राधानगर थाना क्षेत्र के...