
फतेहपुर:दो बहनों की मौत का मामला-पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचे दोनों बच्चियों के शव..भारी पुलिस बल की तैनाती.!
On
अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से दो बच्चियों के शव बरामद हुए थे..शवों पर चोट के निशान थे..छोटी बच्ची के शव की आंख में गम्भीर चोट थी..परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.मंगलवार को दोपहर सवा तीन बजे दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँच गए हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की फ़ॉलोअप रिपोर्ट..
फ़तेहपुर:अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से बरामद हुए दो सगी नाबालिग दलित बहनों के शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर क़रीब सवा तीन बजे गाँव पहुँच गए हैं।परिजनों ने रेप किए जाने के बाद हत्या की आशंका जताई है।Fatehpur news

घटना की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार दोपहर आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी घटनास्थल पहुँचे।हालांकि उन्होंने घटना को दुर्घटना बताते हुए कहा है कि बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

सोमवार की रात से ही मौक़े पर कई थानों का पुलिस फोर्स, एसओजी और एलआईयू की टीमें हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं।परिजन लगातार रेप और हत्या की बात करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहें हैं।फ़िलहाल मौक़े के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Nov 2025 11:13:46
8 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. कुछ को अचानक धन लाभ के योग हैं...
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
