Fatehpur Crime News: फतेहपुर में यमुना नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Dec 2021 09:20 AM
- Updated 02 May 2023 11:08 AM
यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार शाम दो लड़कियों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई.मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है. Fatehpur Chandpur Thana Area Two Girls Drowned In Yamuna
Fatehpur Latest News:यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार शाम दो लड़कियों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई.दोनों लड़कियां एक ही परिवार की थीं.मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के आवाजीपुर गाँव का है. जानकारी के अनुसार यहाँ नानी की मौत पर माँ के साथ ननिहाल आईं नौसीन शुक्रवार को पारिवारिक भतीजी सिदरा (10) पुत्री अनसुद्दी के साथ यमुना नदी किनारे घूमने गई हुई थी.Fatehpur Crime News
बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिदरा नदी में हाँथ पैर धुलने गई, उसका पैर फिसल जाने से वह यमुना में गिर गई औऱ डूबने लगी.यह देख उसे बचाने के लिए नौसीन भी यमुना में कूद गईं. लेकिन दोनों फिर बाहर नहीं निकल सकीं. औऱ डूबने लगीं. आस पास के लोगों ने लड़कियों को यमुना में डूबता देख निकालने की कोशिश की. नदी किनारे के गोताखोर बचाने के लिए कूदे औऱ कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. Fatehpur News Today
सूचना पर स्थानीय थाने का पुलिस फ़ोर्से औऱ एसडीएम भी मौक़े पर पहुँचें.एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा रहा.एसडीएम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा.परिवार को चार चार लाख की सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.Fatehpur News In Hindi
ये भी पढ़ें- UP Crime News:कौशाम्बी में पिता ने 15 साल की बेटी को मारकर कुएं में फेंका घर आ रहे थे गिफ़्ट
ये भी पढ़ें- UP Latest News:सीएम योगी ने यूपी में दोगुना की पेंशन की रक़म