Fatehpur Crime News:फतेहपुर के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी लोगों में रोष
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Feb 2022 01:00 PM
- Updated 28 May 2023 05:17 AM
फतेहपुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं.सदर कोतवाली क्षेत्र पक्का तालाब स्थित रामजानकी मंदिर से बीती रात भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हों गईं हैं. Fatehpur Ram Janki Mandir Pakka Talab
Fatehpur News:फतेहपुर में पुलिस की हीलाहवाली के चलते एक बार फिर शहर क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं.कोतवाली क्षेत्र में बीते महीनों हुई डकैती, चोरी, लूट औऱ हत्या के कई मामलों का खुलासा न होने के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
ताज़ा मामला भगवान सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित राम जानकी मंदिर का है.मंदिर में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर भगवान यहाँ से भगवान की पांच मूर्तियां चुरा ले गए. जिनमें राम, लक्ष्मण औऱ सीता की अष्टधातु की मूर्ति थी. औऱ दो मूर्तियां पीतल की थीं.
शनिवार सुबह जब लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहुँचे तो मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी हुई.सूचना पर बाकरगंज पुलिस चौकी औऱ कोतवाली पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँचीं. घटना की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौक़े पर पहुँच गए. विहिप जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, बजरंग दल के आंनद तिवारी, प्रशांत पुरवार सहित कई लोग पहुँचें.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Road Accident:फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने कुचला