फतेहपुर:घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या.!

यूपी के फतेहपुर में बुधवार देर रात घर घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को बुधवार देर रात हमलवारों ने गोलीमार मौत के घाट के उतार दिया।और फ़रार हो गए, परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही 9 लोगों पर लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।fatehpur news

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद निवासी प्रेमशंकर उर्फ़ मोना पुत्र विजय बहादुर अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहा था।देर रात क़रीब दो बजे के आसपास कुछ लोगों द्वारा प्रेमशंकर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।fatehpur crime news
मृतक के छोटे भाई गोविंद कुमार ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया है कि उसके भाई का गांव के ही दिनेश, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, राणा, पुत्तन, महराजदीन आदि से पैसों के लेनदेन में पुराना विवाद था।बीती रात क़रीब पौने दो बजे उपरोक्त लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी है।गोली चलने की आवाज़ से मैं और मेरी माँ भी जग गई और इन सभी को लाइट की रोशनी में देख लिया जिसके बाद इन्होंने हमारी तरफ़ भी फायरिंग झोंक दी और गाली गलौच करते हुए फ़रार हो गए।fatehpur bindki murder news
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिस में हत्या की गई है।नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हो गईं हैं।एएसपी ने बताया सभी नामजद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।