फर्रुखाबाद:दिनदहाड़े घर से हुई लूटपाट..फायरिंग का भी आरोप..!
On
यूपी के फर्रूखाबाद में मंगलवार दोपहर एक घर में दबंगो ने हमला बोल दिया और जमकर लूटपाट की.पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फर्रुखाबाद:इन दिनों में यूपी में गुंडे क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं।ताज़ा मामला फर्रुखाबाद ज़िले का है।जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर थाना कमालगंज के नगूनगला गाँव में रहने वाली किशना देवी पत्नी राजकुमार के घर गाँव में ही रहने वाले दबंगो ने हमला बोल दिया।

ये भी पढ़े-फर्रूखाबाद:श्रीनिवास चतुर्वेदी बनाए गए अध्यक्ष..!
थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ है फायरिंग व लूट की सूचना गलत है।फिलहाल तहरीर नही मिली है।मिलने पर कार्यवाई की जाएगी
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
