
UP:सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फ़ारूक़ी पर कसा शिंकज़ा..फ़िर जाएंगे जेल.!

On
हाल ही में जेल से ज़मानत पर बाहर आए सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी एक बार फ़िर अपने विवादित बयान और समर्थकों द्वारा निकाले गए जुलूस के चलते घिर गए हैं..पुलिस ने शुक्रवार को कई गम्भीर धाराओं में उनके सहित 18 लोगों के विरुद्ध नामज़द और 500 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है..पढ़ें फर्रुखाबाद से युगान्तर प्रवाह के लिए अनुभव मिश्रा की रिपोर्ट..
फर्रुखाबाद:सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी सहित 18 लोगों के विरुद्ध नामज़द व 500 अज्ञात के विरुद्ध कई गम्भीर धराओं में थाना शमसाबाद में मुदकमा दर्ज हुआ है।

इसी सम्बन्ध में भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला दलमीरखां द्वारा थाना शमशाबाद में सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के साथ 18 नामजद एंव 500 अज्ञात के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिस पर शमशाबाद थाना पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष 18 नामजद व 500 अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 329/20 धारा147,149,153ए,269,270,188,504,506,341,152,124ए तथा 7 सीएल ए एक्ट व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Oct 2025 02:16:48
18 अक्टूबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है तो कुछ को आज सतर्क...