Mahakumbh 2025 के लिए सीएम योगी का बहुत बड़ा ऐलान लोगों को मिलेगी लग्जरी सुविधा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jan 2023 05:30 PM
- Updated 03 Feb 2023 10:40 PM
Mahakumbh 2025:उत्तर प्रदेश सरकार 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियों में जुटी हुई है, इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सीएम योगी (Yogi Adityanath) स्वयं सारी तैयारियों को मॉनिटर कर रहे हैं.इसी बीच सीएम योगी के निर्देश पर यूपी परिवहन विभाग (UPSRTC News) ने महाकुंभ से पहले 5 हज़ार नई लग्जरी बसें लेने का ऐलान किया है.
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2025 में प्रयागराज की धरती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है मुख्यमंत्री योगी इस आयोजन के लिए स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं लाखों करोड़ों की संख्या में संगम किनारे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिले इसकी चिंता योगी सरकार कर रही है सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग (UPSRTC) ने महाकुंभ 2025 के 5000 नई लग्जरी बसें लेने का ऐलान किया है.
योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप काम हो रहा है विभाग ने महाकुंभ मेले को देखते हुए 5000 नई बसें लेने का प्लान बनाया है 2000 नई बसें खरीदी जा चुकी है जो जल्द ही रूटों पर दौड़ने लगेगी जो बसे पुरानी हो गई है और अब चलने की स्थिति पर नहीं है उन्हें नीलाम कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि सरकार की योजना है कि महाकुंभ (Prayagraj mahakumbh 2025) में कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को हर रुट पर प्रति 10 मिनट में बस की सुविधा उपलब्ध हो जिससे उन्हें संगम तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी इस महाकुंभ आयोजन को 2019 में हुए आयोजन से भी भव्य करना चाहते इसके लिए सरकार ने करीब 68 सौ करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- Up Board Exam Date 2023 : यूपी बोर्ड ने घोषित की परीक्षा की तारीखें जानें विस्तार से