Fatehpur Three Children: फतेहपुर में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म! डॉक्टरों ने ऐसे कराई डिलीवरी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Oct 2022 02:18 PM
- Updated 17 Sep 2023 07:39 PM
यूपी के फतेहपुर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. राहत की बात ये है कि तीनों बच्चे औऱ माँ स्वस्थ हैं. Fatehpur News
Fatehpur News : जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं, लेकिन दो से ऊपर बच्चों का एक साथ पैदा होना थोड़ा हैरान करता है. हालांकि एक साथ तीन, चार, पांच यहां तक की आठ आठ बच्चों के पैदा होने की खबरें भी मिली हैं.एक मामला फतेहपुर से सामने आया है, जहाँ प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हथगाम कस्बे के इस्माइलगंज नगरा निवासी एक मुस्लिम महिला को लेबर पेन होने के चलते परिजनों ने कस्बे के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बुधवार रात महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. राहत की बात ये रही है कि डॉक्टर ने नॉर्मल डिलवरी करवाई औऱ सभी बच्चे औऱ प्रसूता पूरी तरह से स्वस्थ हैं.तीनों बच्चे लड़के हैं.
इसके पूर्व फतेहपुर में एक साथ तीन बच्चों के जन्म का मामला साल 2020 में सामने आया था, हंसवा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में रिठवा गाँव की सुनीता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था, उसमें दो पुत्र और एक पुत्री थे.जच्चा औऱ उसके सभी बच्चे स्वस्थ थे.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Tahsildar News: फतेहपुर के तहसीलदार का डांस वीडियो का क्या है ब्लैक मेल कनेक्शन जाने पूरी सच्चाई?
ये भी पढ़ें- UP Rain Alert : यूपी में अभी बारिश से राहत नहीं जारी हुआ अलर्ट
ये भी पढ़ें- UP News : फतेहपुर में सवारी बैठाए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई मूर्ति विर्सजन में चार की अनुमति