
UP Election 2022 Sixth Phase Voting:छठवें चरण में भी कम हुआ मतदान.जानें सभी जिलों का वोटिंग प्रतिशत
On
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान भी आज 3 मार्च को सम्पन्न हो गया.लेकिन इस चरण में भी उम्मीद से कम मतदान हुआ.जिलेवार जानें सभी जिलों का मतदान प्रतिशत. UP Election 2022 Sixth Phase Voting Percent
UP Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छठा चरण भी सम्पन्न हो गया.लेकिन इन चरण में भी उम्मीद से कम मतदान हुआ.पाँच बजे तक के आए आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में मतदान का औसत प्रतिशत 53.31 रहा.हालांकि जब फ़ाइनल आंकड़ा आएगा तो 1 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी सम्भव है.


बलिया में 51.81, बस्ती में 54.24, देवरिया में 51.50, गोरखपुर में 53.89, कुशीनगर में 55.00, महराजगंज में 57.38, संतकबीरनगर में 51.21 और सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Tags:
Latest News
10 Nov 2025 23:00:40
Delhi Red Fort Blast ने सोमवार शाम दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को हिला दिया जब लाल किले के पास खड़ी...
