UP Election 2022 News:मायावती को बहुत बड़ा झटका बसपा के 6 विधायक सपा में होंगें शामिल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Oct 2021 02:42 PM
- Updated 05 Aug 2023 05:35 PM
सपा बड़ी तेज़ी के साथ अपना कारवाँ बढ़ाने में जुटी हुई है.दूसरे दलों के नेताओं का सपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है.सबसे ज़्यादा झटका बसपा औऱ कांग्रेस को लग रहा है.बसपा के 6 विधायक शनिवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामेंगें. UP Election 2022 News BSP 6 MLA Joins Samajwadi Party
UP Election 2022 News:बसपा को चुनावों से पहले एक बार फ़िर से बड़ा झटका लगने जा रहा है.पार्टी के 6 विधायक शनिवार को सपा में शामिल होने जा रहें हैं.अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये सभी 6 विधायक शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगें.UP Election 2022
बसपा विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में इन सभी विधायकों ने सपा का साथ दिया था. बताया जा रहा है कि सपा में शामिल होने वाले ज्यादातर विधायक लखनऊ पहुंच चुके हैं. कल सुबह 11 बजे सभी विधायकों को सपा दफ्तर बुलाया गया है. Up Election News 2022
बता दें कि सपा में लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है.बीते कुछ दिनों में कांग्रेस औऱ बसपा के कई बड़े नेता सपा का दामन थाम चुके हैं.BSP MLA Joins SP
उल्लेखनीय है कि सपा में शामिल होने जा रहे असलम राइनी भिनगा श्रावस्ती से
मुजतबा सिद्दीकी प्रतापपुर इलाहाबाद से
हाकिम लाल बिंद हांडिया प्रयागराज से
हरगोविंद भार्गव सिधौली सीतापुर से
असलम अली चौधरी ढोलाना हापुड़ से
सुषमा पटेल मुंगरा बादशाहपुर से विधायक हैं.UP Election 2022 News
ये भी पढ़ें- Ayodhya Diwali News:अयोध्या में फिर बनेगा ऐतिहासिक रिकार्ड एक साथ जलेंगें इतने दिए
ये भी पढ़ें- UP Election 2022 News:समाजवादी पार्टी का इस पार्टी के साथ हुआ गठबंधन मिलकर लड़ेंगें विधानसभा चुनाव