×
विज्ञापन

UP Election 2022 Hameerpur:राठ से सपा उम्मीदवार का वायरल हो रहा 'ओले ओले' डांस औऱ बिकनी वाली तस्वीरें

विज्ञापन

हमीरपुर की राठ विधानसभा (सुरक्षित) से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार चन्द्रवती वर्मा अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उनका डांस वीडियो औऱ स्वीमिंग ड्रेस में तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं. Rath SP Candidate Chandravati Verma Rajput Dance Viral video

Chandravati Verma Rath Candidate:हमीरपुर ज़िले की राठ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार चन्द्रवती वर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक डांस वीडियो औऱ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं.'ओले ओले' में गाने में यह डांस वायरल हो रहा है.इस वायरल डांस में उनके साथ दो औऱ लड़कियां हैं जो डांस कर रहीं हैं. Chandravati Verma Dance Video 

विज्ञापन
विज्ञापन
news-details

चन्द्रवती वर्मा (वायरल फ़ोटो)

कौन हैं चन्द्रवती वर्मा..

राठ विधानसभा से सपा की उम्मीदवार चन्द्रवती वर्मा मूल रूप से जिले के गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी हैं.यह हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं.उन्‍होंने गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से स्नातक किया.खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेश ट्रेनर बन गईं.कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली.

news-details

चन्द्रवती वर्मा (वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट) बीच में

चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं. उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी.उन्होंने जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत प्रेम विवाह किया है. हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्रेम हो गया था.पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया.28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था. Chandravati verma rath candidate viral video

24 घण्टे में मिला टिकट..

राठ विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.यहाँ से सपा ने पहले पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उनका टिकट काटकर चंद्रवती वर्मा को राठ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया था.उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से चन्द्रवती क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं.बताया जाता है कि उन्हें राजपूत (लोधी) समाज का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- Samajwadi Party Candidate List:सपा की एक औऱ लिस्ट जारी इलाहाबाद सहित इन जिलों के घोषित हुए प्रत्याशी

ये भी पढ़ें- Fatehpur Road Accident:फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने कुचला


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।