Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath In Prayagraj : माफियाओं को भूमि से कराया मुक्त,अब उसी भूमि पर बने गरीबों के आशियाने -सीएम ने सौंपी सपनों की चाभी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के ऊपर कड़ा शिकंजा कस रही है. इन्ही माफियाओं के द्वारा कब्जा की गई भूमि को इनसे छुड़वाकर सरकार ने इसी जमीन पर गरीबों को उनके आशियाने बनवा रही है. सीएम योगी प्रयागराज पहुंचकर इन्हीं भूमि पर गरीबों के नए आशियानों की चाभी सौंपी. चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे.

Yogi Adityanath In Prayagraj : माफियाओं को भूमि से कराया मुक्त,अब उसी भूमि पर बने गरीबों के आशियाने -सीएम ने सौंपी सपनों की चाभी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में लाभार्थियों को दिए आवास
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • माफियाओं से छुड़ाई भूमि पर बनाये गरीबों के आशियाने
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 लाभर्थियों को सौंपी उनके आशियाने की चाभी
  • पहले की सरकार थीं माफियाओं के साथ,हमारी सरकार गरीबो के साथ

CM Yogi Adityanath In Prayagraj : पहले की सरकारों में जहां गरीबों को आवास नहीं मिले थे. जबसे डबल इंजन की सरकार बनी तबसे लेकर अबतक 54 लाख परिवारों को उनके आशियाने दिलाए गए. आज सीएम योगी आदित्यनाथ संगम नगरी पहुंचकर माफियाओं से छुड़ाई भूमि पर बनाये गए आवासों की चाभियां लाभार्थियों को वितरित की.चाभी पाकर सभी लाभार्थियों ने उनका आभार जताया.

76 लाभार्थियों को दी आशियाने की चाभी

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. यहाँ लूकरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब तबके वर्ग के 76 लोगों को उनके आशियानों की चाबी वितरित की.

चाभियां वितरित करने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे उन सभी ने सीएम को धन्यवाद दिया .

पहले की सरकारें खड़ी थीं माफियाओ के साथ

Read More: UP IPS Transfer Today 29 June: यूपी के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला ! देखिए पूरी लिस्ट 

चाभी वितरण समारोह के बाद सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी रहती थीं .हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रहकर उनको आवास उपलब्ध करा रही है.और माफियाओं द्वारा किये गए जबरन कब्जो से ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए उन्हें हटा रही है. प्रदेश में पहले समस्त विकास प्राधिकरण में माफियाओ का आतंक रहता था गरीबो को उनका हक नहीं मिल पाता था पर अब ऐसा नहीं है इन्हीं माफियाओं को चिन्हित कर छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं जा रहे हैं.इससे लोगों के मन में सरकार के प्रति नया विश्वास पैदा होगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश

डबल इंजन की सरकार की बदौलत 54 लाख से ज्यादा को मिले आवास

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान

सीएम ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक भी गरीब के पास अपना आशियाना नहीं मिल पाया था. जबसे डबल इंजन की सरकार आयी है,तबसे लेकर अबतक 54 लाख से ज्यादा गरीबों को उनके अपने आशियाने मिल गए.आपको बता दें कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर योगी सरकार ने 6.6548 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए आवास बनाया है . कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

प्रयागराज संगम नगरी धर्म,अध्यात्म की है धरा

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज नगरी यह धर्म, आध्यात्म और संस्कृति की धरा है.इस तीर्थ नगरी का अलग महत्व है संगम नगरी की शांति और यह शहर शिक्षा और न्याय के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में डबल स्पीड के साथ विकास कर रही है.प्रदेश में कानून का राज सभी जगह व्याप्त है यही वजह है कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया ,जिसमें 36 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए अगर ये माफिया होते तो ये सम्भव नहीं था.

2025 कुम्भ होगा दिव्य (Mahakumbh Prayagraj 2025)

2025 में प्रयागराज में होने वाला कुंभ भव्य और दिव्य होगा. इसके लिए अभी से हम सभी को तैयार रहना है.जिससे हम कुम्भ को भव्य बना सकेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से सरकार बनानी है. इस समय देश की जो प्रगति है अगर इसी स्पीड के साथ भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती रही है तो भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

बच्चों को बांटी चॉकलेट,लाभार्थियों ने जताया सीएम का आभार

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया. साथ ही आवास पाने वाले लाभार्थियों से मिले.जहां सीएम योगी ने छोटे बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट दिए. इसके अलावा उन्होंने कॉलोनी के मैदान में वृक्षारोपण भी किया.चाभी पाकर खुशी से झूमे लूकरगंज के लोगों ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी भव्य इमारत तैयार हो जाएगी. छत के लिए तरस रहे गरीब के पास जब अपना घर हो जाता है तो सरकार को ऐसे ही आशीर्वाद देता है,सीएम योगी ने गरीबों को उनके आवास की चाबी सौंपी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे सभी ने सीएम योगी का दिल से आभार जताया.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
सावन का पहला सोमवार: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगा भाग्य ! जानिए 14 जुलाई 2025 का राशिफल
Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान
आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर

Follow Us