UP Chunav 2022:भाजपा के लिए एक औऱ बुरी खबर सपा के संपर्क में हैं अपना दल की अनुप्रिया पटेल!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jan 2022 07:30 PM
- Updated 18 Apr 2023 02:16 AM
एनडीए का हिस्सा अपना दल (सोनेलाल) क्या यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होने जा रहा है, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल क्या समाजवादी पार्टी के सम्पर्क में हैं.यह चर्चा क्यों हो रही है आइए जानते हैं. Apna Dal Anupriya Patel Join Samajwadi Party Fact Chek News
UP Chunav 2022 Latest News:अपना दल की अनुप्रिया पटेल समाजवादी पार्टी के सम्पर्क में हैं.अपना दल (सोनेलाल) भाजपा से अलग होने जा रहा है,यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगा.उपरोक्त बातें हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा दावा किया है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने. omprakash rajbhar
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को दावा किया कि केंद्रीय मंत्री और अपना दल-सोनेलाल की मुखिया अनुप्रिया पटेल राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के संपर्क में हैं. anupriya patel samajwadi party akhilesh yadav
राजभर ने दावा किया कि जनतांत्रिक गठबंधन के घटक अपना दल-सोनेलाल की मुखिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सपा के संपर्क में हैं.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए अनुप्रिया की सपा नेतृत्व से बातचीत हो रही है और अब सभी को अंदाजा हो गया है कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी की विदाई निश्चित है. Akhilesh Yadav News
हालांकि राजभर के इस दावे पर अनुप्रिया पटेल की तरफ़ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने राजभर के इस दावे पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि राजभर के लिए सिर्फ इतना जान लेना ही काफी है कि अपना दल अब भी बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है.उन्होंने कहा कि बीजेपी से सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है और पार्टी इस दफा पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.UP Chunav 2022
बता दें कि अपना दल (सोनेलाल) 2014 से बीजेपी गठबंधन के साथ है, 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव भी भाजपा के साथ लड़ा था.चुनाव में पार्टी ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से नौ पर उसे जीत हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022:भाजपा को एक औऱ तगड़ा झटका सपा में शामिल हुए ये विधायक
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022:बीजेपी की 24 सदस्यीय चुनाव कार्यसमिति की अहम बैठक आज टिकट होंगें फाइनल