Unnao Zila Panchayat Adhyaksh: दो गुटों में बंटी भाजपा अरुण सिंह ने भी कराया नामांकन साक्षी महाराज रहे मौजूद
उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मामला दिलचस्प हो गया।अरुण सिंह ने बीजेपी से बगावत कर दी है।शनिवार को उन्होंने भी अपना पर्चा दाख़िल कर दिया है. Unnao zila Panchayat Adhyaksh Election 2021 Arun Singh Nomination

Unnao Zila Panchayat Adhyaksh News : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया।उन्नाव में बीजेपी दो फाड़ में बंट गई है।बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह ने अपना नामांकन दाख़िल किया साथ ही भाजपा से बगावत करते हुए अरुण सिंह ने भी पूरे लाव लश्कर के साथ कलक्ट्रेट पहुँच अपना पर्चा भरा।Unnao News In Hindi
बागी प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह के काफिले में सदर विधायक पंकज गुप्ता के भाई नीरज गुप्ता और पुत्र प्रखर गुप्ता शामिल रहे।उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी अरुण सिंह के साथ मौजूद रहे।नामांकन काफिले की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें अरुण सिंह के साथ सांसद साक्षी महाराज मौजूद हैं।
नामांकन के मौके पर अरुण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें किसी ने नामांकन से रोका नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि यह देखना होगा कि भविष्य में कौन नाम वापस लेता है। unnao zila panchayat adhyaksh chunav 2021 arun singh
समाजवादी पार्टी से मालती रावत ने एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अन्नू टंडन की उपस्थिति में अपना नामांकन कराया इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।
उल्लेखनीय है कि पहले उन्नाव से भाजपा ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।लेकिन उन्नाव के चर्चित रेप कांड पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर अरुण सिंह का टिकट काटने की अपील की थी।पीड़िता ने कहा था कि अरुण सिंह रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के बेहद नजदीकी हैं।
विपक्षी दलों ने भी काफ़ी हो हल्ला किया था जिसके चलते टिकट घोषणा के चंद घण्टे बाद ही बीजेपी आलाकमान ने अरुण सिंह का टिकट काटकर पूर्व एमएलसी स्व: अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह को पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवार बना दिया था।