
Hanuman Jayanti 2021: किन राज्यों में आज मनाई जा रही हनुमान जयंती जानें.!
दक्षिण भारत के राज्यों में आज हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है।आइए पढ़ते हैं पूरी खबर. Hanuman jayanti Hanuman jayanthi 2021 hanuman jayanti telugu 2021
Hanuman Jayanti 2021: आज दक्षिण भारत के राज्यों में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है।इसे हनुमान जयंती (तेलगू ) भी कहा जाता है।क्योंकि आज मनाई जा रही हनुमान जयंती तेलगू पांचाग के अनुसार कर्नाटक, तेलगांना औऱ आंध्र प्रदेश में मनाई जाती है।

बता दें कि तमिलनाडु और केरल में दिसबंर और महाराष्ट्र में चैत्र की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है।अधिकतर राज्यों में हनुमान जयंती अप्रैल के महीने में आती है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा की जाती है।
हनुमान जयंती पर भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमान जी को सरसों का तेल, सिंदूर और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाता है।
वैशाख मास के 10वें दिन यानी दशमी तिथि को मनाई जाती है।दशमी तिथि 4 जून की मध्य रात्रि 02:22 से शुरू हुई है और 5 जून सुबह 04.07 समाप्त होगी।Telugu Hanuman Jayanthi
