
Hanuman Jayanti 2021: किन राज्यों में आज मनाई जा रही हनुमान जयंती जानें.!

On
दक्षिण भारत के राज्यों में आज हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है।आइए पढ़ते हैं पूरी खबर. Hanuman jayanti Hanuman jayanthi 2021 hanuman jayanti telugu 2021
Hanuman Jayanti 2021: आज दक्षिण भारत के राज्यों में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है।इसे हनुमान जयंती (तेलगू ) भी कहा जाता है।क्योंकि आज मनाई जा रही हनुमान जयंती तेलगू पांचाग के अनुसार कर्नाटक, तेलगांना औऱ आंध्र प्रदेश में मनाई जाती है।

बता दें कि तमिलनाडु और केरल में दिसबंर और महाराष्ट्र में चैत्र की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है।अधिकतर राज्यों में हनुमान जयंती अप्रैल के महीने में आती है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा की जाती है।

वैशाख मास के 10वें दिन यानी दशमी तिथि को मनाई जाती है।दशमी तिथि 4 जून की मध्य रात्रि 02:22 से शुरू हुई है और 5 जून सुबह 04.07 समाप्त होगी।Telugu Hanuman Jayanthi
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Oct 2025 12:34:10
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में जहां प्रधानाध्यापक का पद खाली है, वहां अब सबसे वरिष्ठ शिक्षक अस्थायी रूप से...