Navratri 2020:अष्ठमी, नवमी औऱ पारण का सही दिन व कब है दशहरा..जानें पूरी बात.!
On
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथियों व दशहरे के बारे में सम्पूर्ण औऱ सटीक जानकारी युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में जानें..
डेस्क:शुक्रवार को नवरात्रि का सातवां दिन है।इस साल नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर काफ़ी कन्फ्यूजन की स्थित बनी हुई है।लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे नवरात्रि से जुड़ी हुई एकदम सटीक जानकारी।Ashtami tithi

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महानवमी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर (शनिवार) की सुबह 06 बजकर 58 मिनट से हो रहा है। जो कि अगले दिन 25 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 07 बजकर 41 मिनट तक रहेगी।नवरात्रि व्रत पारण 25 अक्टूबर को ही किया जाएगा।नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है।Dashahara date 2020

Tags:
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
