×
विज्ञापन

Satish Chandra Mishra: क्या बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी छोड़ देंगें पार्टी.?

विज्ञापन

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा भी बसपा को अलविदा कह सकते हैं.ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं.मिश्रा के बेहद क़रीबी नकुल दुबे को मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद ऐसी सम्भावनावों को बल मिल रहा है. Satish chandra mishra Bsp Leader Latest News

Satish Chandra Mishra:वर्तमान समय बहुजन समाज पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी मात्र एक सीट जीतने में सफ़ल रही है. 2007 में पूर्ण बहुमत से यूपी की सत्ता में काबिज हुई बसपा का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया है.

बसपा के सारे बड़े नेता एक एक कर पार्टी से किनारे कर दिए गए या उन्होंने खुद से त्यागपत्र देकर पार्टी को अलविदा बोल दिया. वर्तमान में बसपा में मायावती के बाद नम्बर दो की हैसियत पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की है. लेकिन 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की बेहद शर्मनाक हार के बाद पार्टी के भीतर गहन विचार विमर्श का दौर शुरू है. दरअसल इस चुनाव में बसपा का कोर वोट बैंक भी खिसक गया है. पार्टी के भीतर से ही सतीश मिश्रा के विरोध में सुर उठने लगे हैं. 

नकुल दुबे का निष्कासन..

मायावती सरकार में ताकतवर क़बीना मंत्री रहे नकुल दुबे सतीश मिश्रा के रिश्तेदार हैं औऱ उनके बेहद क़रीबी हैं. जिसके चलते बसपा में भी उनका अच्छा ख़ासा रुतबा था.लेकिन शनिवार को अचानक मायावती ने नुकल दुबे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

सतीश मिश्र छोड़ देंगें पार्टी..!

नुकल दुबे के निष्कासन के बाद सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार सतीश चन्द्र मिश्र जल्द ही बसपा को अलविदा कह सकते हैं.वह बीजेपी में शामिल होंगें ऐसी सम्भावना बन रही है. दरअसल सतीश मिश्रा वर्तमान में बसपा से राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल जुलाई महीने में समाप्त हो रहा है. बसपा के पास ऐसी संख्या भी नहीं है कि उनका कोई नेता अब राज्यसभा जा पाए ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने कोटे से सतीश को राज्यसभा भेज सकती है.फ़िलहाल ये सब कयास हैं.किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Today:यूपी में शुरू हैं आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले कई जिलों के डीएम बदले

ये भी पढ़ें- Prayagraj Murder News:प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की काटकर हत्या


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।