Satish Chandra Mishra: क्या बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी छोड़ देंगें पार्टी.?

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा भी बसपा को अलविदा कह सकते हैं.ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं.मिश्रा के बेहद क़रीबी नकुल दुबे को मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद ऐसी सम्भावनावों को बल मिल रहा है. Satish chandra mishra Bsp Leader Latest News
Satish Chandra Mishra:वर्तमान समय बहुजन समाज पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी मात्र एक सीट जीतने में सफ़ल रही है. 2007 में पूर्ण बहुमत से यूपी की सत्ता में काबिज हुई बसपा का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया है.

नकुल दुबे का निष्कासन..
सतीश मिश्र छोड़ देंगें पार्टी..!
नुकल दुबे के निष्कासन के बाद सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार सतीश चन्द्र मिश्र जल्द ही बसपा को अलविदा कह सकते हैं.वह बीजेपी में शामिल होंगें ऐसी सम्भावना बन रही है. दरअसल सतीश मिश्रा वर्तमान में बसपा से राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल जुलाई महीने में समाप्त हो रहा है. बसपा के पास ऐसी संख्या भी नहीं है कि उनका कोई नेता अब राज्यसभा जा पाए ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने कोटे से सतीश को राज्यसभा भेज सकती है.फ़िलहाल ये सब कयास हैं.किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.