Russia Ukraine War Latest Updates: 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करेगा रूस राष्ट्रपति के ऐलान से पूरे विश्व में मचा हड़कंप
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Feb 2022 10:53 AM
- Updated 20 Mar 2023 09:35 PM
रूस औऱ यूक्रेन के बीच बनी युद्ध की स्थिति औऱ भी खतरनाक हो चली है.यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ़ से एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल देगा.राष्ट्रपति की इस पोस्ट के बाद पूरे विश्व में हड़कंप मच गया है. Russia Ukraine War Latest News
Russia Ukraine War Latest News In Hindi: रूस औऱ यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी औऱ बढ़ गई है. युद्ध जैसे बने हालातों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा की गई एक फेसबुक पोस्ट से यूक्रेन ही नहीं पूरे विश्व में हड़कंप मच गया है.
16 फरवरी को हमला करेगा रूस..
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हड़कम्प मचा दिया है. राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल देगा.
जेलेंस्की ने अपने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में फेसबुक पर पोस्ट किया, उसमें उन्होंने लिखा कि-"हमें बताया गया है कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा." उन्होंने लिखा कि यूक्रेन बुधवार को एकता दिवस मनाएगा.उन्होंने कहा कि संबंधित डिक्री पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. Russia Ukraine War Latest News In Hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो मामला काफी बिगड़ जाएगा.बिडेन प्रशासन के अधिकारियों ने भी चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर "अब किसी भी दिन" हमला किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022:दूसरे चरण में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई वोटिंग किसे मिलेगा फ़ायदा
ये भी पढ़ें- ABG Shipyard Bank Ghotala:भारत में अब तक का सबसे बड़ा बैकिंग घोटाला 28 बैंकों को लगाई 22842 करोड़ की चपत