×
विज्ञापन

Road Accident In Pratapgarh : भीषण सड़क हादसा ! तेज रफ्तार गैस टैंकर ने छीन ली 9 जिंदगी,मची हर तरफ चीख-पुकार

विज्ञापन

Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रफ्तार का कहर दिखाई दिया.यहां तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सामने से आ रहे सवारियों से भरी टैम्पो को टक्कर मार दी और विपरीत दिशा में जाकर पलट गया.हादसे में टैंपो सवार 1 दर्जन सवारियों में से 9 की दर्दनाक मौत हो गई.जबकि अन्य घायल है. सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाइलाइट्स

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत,टैंकर ने मारी टेम्पो में टक्कर

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर हुआ हादसा, टेम्पो सवार 9 की मौत
प्रतापगढ़ सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार, 5 की हुई शिनाख्त 4 के प्रयास जारी

Horrific Road Accident In Pratapgarh : हाइवे व राजमार्गों पर अक्सर तेज रफ़्तार का कहर दिखाई देता है.तेज रफ्तार बड़े वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है. प्रतापगढ़ में भी कुछ ऐसा ही दर्दनाक हादस हुआ जिससे चारो ओर हड़कम्प मच गया.तेज रफ्तार गैस टैंकर ने 9 लोगों की जिंदगी छीन ली.हर तरफ चीख पुकार से जिले में दहशत का माहौल बन गया. अब तक कई लोगों की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

रफ्तार का कहर गैस टैंकर ने टेंपो में मारीटक्कर

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर मोड़ के पास उस वक्त हड़कम्प मच गया .जब तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सामने से आ रहे टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी और विपरीत दिशा में जाकर पलट गया.जिसमें टैंपो में सवार 1 दर्जन सवारियों में 9 की दर्दनाक मौत हो गई अन्य घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है.

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रफ्तार के कहर ने 9 ज़िंदगी छीन लीं. बताया जा रहा कि गैस टैंकर अमेठी से गैस खाली करने के बाद वाराणसी की ओर जा रहा था. तभी विक्रम मोड़ के पास सामने से आ रहे सवारियों से भरी टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर मारते हुए टैंकर खुद भी विपरीत दिशा में जाकर पलट गया. टक्कर की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक-एक कर टेंपो में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया.

टैम्पो सवार 9 की मौत से मचा हड़कम्प

इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अन्य पांच घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी भी मृत्यु हो गई इन 9 मौतों के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर डीएम समेत पुलिस बल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई .पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे में जान गंवाने वालों की सूची

हादसे में जान गंवाने वालों में से 5 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. जबकि 4 की शिनाख्त नहीं हो पाई है .मृतक में चालक सतीश गौतम, हरकेश श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद, मोहम्मद रइस, गुलशन बेगम और नीलम पांडे शामिल है. यह सभी जेठवारा के रहने वाले थे .अन्य चार लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- UP Heavy Flood : हिमाचल में बाढ़ की तबाही के बाद Yogi Adityanath ने बाढ़ से निपटने के लिए बनाई रणनीति, दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : नाली विवाद में पड़ोसी ने किया पथराव फिर छत से की अंधाधुंध फॉयरिंग, एक की मौत-2 घायल

ये भी पढ़ें- Heavy Flood In Himachal : कुदरत के क़हर से हिला हिमाचल,सीएम ने राज्य में केंद्र से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की करी मांग


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।