प्रतापगढ़ सड़क हादसा

क्राइम 

Road Accident In Pratapgarh : भीषण सड़क हादसा ! तेज रफ्तार गैस टैंकर ने छीन ली 9 जिंदगी,मची हर तरफ चीख-पुकार

Road Accident In Pratapgarh : भीषण सड़क हादसा ! तेज रफ्तार गैस टैंकर ने छीन ली 9 जिंदगी,मची हर तरफ चीख-पुकार Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रफ्तार का कहर दिखाई दिया.यहां तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सामने से आ रहे सवारियों से भरी टैम्पो को टक्कर मार दी और विपरीत दिशा में जाकर पलट गया.हादसे में टैंपो सवार 1 दर्जन सवारियों में से 9 की दर्दनाक मौत हो गई.जबकि अन्य घायल है. सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Read More...