वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह नहीं रहे..!
वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार दोपहर बाद निधन हो गया..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:भारतीय राजनीति के धुरंधर रणनीतिकारों में से एक माने जाने वाले अमर सिंह का शनिवार दोपहर निधन हो गया।बीते 6 महीनों से वह सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे।बताया जा रहा है पिछले कुछ समय से उनकी हालत ज्यादा ख़राब हो गई थी।अमर सिंह की निधन की सूचना भारत में फैलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ये भी पढें-up:नलकूप में सो रहे युवक की गोलीमार कर हत्या..!
लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी में रहे अमर सिंह को अखिलेश की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी से हटा दिया गया था।2014 के बाद से वह आधिकारिक तौर पर किसी पार्टी से जुड़े तो नहीं लेक़िन उनके बयान अक्सर भाजपा व पीएम मोदी के पक्ष में आते रहें हैं।वह खुलकर पीएम मोदी की तारीफ़ करते थे।