Prayagraj Murder: बहन से करने लगे छेड़खानी तो भाई ने किया विरोध ! दरिंदों ने बीच रास्ते पीट-पीटकर कर मार डाला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Aug 2023 03:36 PM
- Updated 18 Sep 2023 09:36 PM
प्रयागराज के खीरी से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है.यहां स्कूल से घर लौट रहे चचेरी बहन और भाई को रास्ते में कुछ स्कूल के छात्रों ने रोक कर चचेरी बहन से छेड़खानी करने लगे,जब साथ चल रहे भाई ने विरोध किया तो लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर की हत्या कर दी और फरार हो गए.मारपीट का आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगा है.इस दौरान लोग भड़क गए सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.पुलिस से भी तीखी झड़प हुई.
हाइलाइट्स
प्रयागराज के खीरी में दसवीं के छात्र की पीट पीटकर कर दी हत्या
दूसरे समुदाय के युवकों पर हत्या का आरोप,सड़क जाम कर किया लोगों ने प्रदर्शन
पुलिस से तीखी झड़प,स्कूल से चचेरी बहन के साथ लौट रहा था छात्र,बहन के साथ छेड़खानी का भी आरोप
They were molesting their sister in Prayagraj's Kheri : प्रयागराज में दसवीं के छात्र की बीच सड़क पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई.बहन रास्ते में रो-रोकर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. आखिर कुछ ही देर बाद उसकी सांसें थम गईं.घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.मारपीट व हत्या का आरोप विशेष समुदाय के युवकों पर लगा है. जिसके बाद लोगों में घटना को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दिया.
छेड़खानी का किया विरोध तो पीट-पीट कर मार डाला
प्रयागराज के खीरी इलाके में पढ़ने वाला छात्र सत्यम परमानन्द इंटर कॉलेज का दसवीं का छात्र था.बताया जा रहा है कि स्कूल में उसका छात्रों से एक दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसे शिक्षकों ने वहीं समाप्त करवा दिया.जब सोमवार शाम को स्कूल से घर चचेरी बहन को लेकर छात्र लौटने लगा, आरोप है तभी बाहर रोड पर स्कूल के छात्रों व अन्य युवकों ने मिलकर उसकी बहन से छेड़खानी शुरू कर दी,जब सत्यम ने विरोध किया तो उसे लात-घूसों से पीटने लगे,यही नहीं लकड़ी की पटरियों से इतना पीटा की छात्र ने वहीं दम तोड़ दिया.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए.
सड़क जाम कर किया लोगों ने प्रदर्शन
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.इतना ही नहीं पुलिस का घेराव कर दिया. इस बीच तीखी झड़प भी हुई.यह बात सामने निकल कर आ रही है,और आरोप है कि स्कूल के छात्रों के अलावा दूसरे समुदाय के युवकों ने भी सत्यम के साथ मारपीट की जिसमें उसकी जान चली गई.फिलहाल पुलिस परिजनों और लोगों को समझाने का प्रयास में जुटी हुई है.उधर पुलिस ने कहा कि मामला स्कूली छात्रों के बीच विवाद का था, छेड़खानी की बात से साफ इनकार किया है.
तनाव बढ़ता देख पुलिस कमिश्नर ने सम्भाला मोर्चा
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व डीएम ने मौके पहुँचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस बल भी देर रात से ही तैनात रहा.कई बार तीखी झड़प भी हुई.पुलिस कमिश्नर ने परिजनों को बताया कि 3 की गिरफ्तारी कर ली गई है.छात्र की मौत के बाद लोगों ने खीरी मोड़ को करीब 9 घंटे तक जाम रखा.जब पुलिस कमिश्नर और डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने. फिर भी पुलिस का भारी फोर्स अभी भी तैनात है.छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime : जानिए इस स्कूल की छात्राओं ने खून से क्यों लिखी सीएम को चिट्ठी !