भारत में आसमान छू रही कीमतें पाकिस्तान में 51 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल देखें पूरे विश्व का रेट कार्ड
On
भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू गईं हैं, देश के कुछ शहरों में तो कीमत 100 के पार भी हो गई है, वहीं अधिकांश शहरों में कीमतें 100 के आस पास ही हैं. भारत के पड़ोसी देशों सहित विश्व के अलग अलग देशों में पेट्रोल की कीमतें क्या हैं, जानें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट में..
डेस्क:भारत में इन दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि हो गई है।पेट्रोल की कीमतें देश के कुछ स्थानों पर तो 100 के पार पहुँच गईं हैं।अधिकांश जगहों पर 100 या उसके क़रीब हैं।लगातार पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान हो गई है।Petrol price in india

दुनियां के पाँच ऐसे देश जहाँ सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है तो उनमें पहला नाम वेनेजुएला का है यहाँ पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर भारतीय रुपयों में 1.45 रुपए है, इसी तरह ईरान में 4.50, अल्जीरिया में 25.15, कुवैत में 25.26 औऱ अंगोला में 17.82 रुपए प्रति लीटर है।
Tags:
Latest News
19 Jan 2026 13:45:05
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करेगा. इस मेले के जरिए 450 संविदा बस...
