×
विज्ञापन

Petrol Diesel Price : कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी गिरावट बस इतने में मिलने लगेगा पेट्रोल डीजल

विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का दौर जारी है. जिसके चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल का रेट काफ़ी कम हो सकता है.

Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की कीमतों में जल्द ही गिरावट होगी, वह भी थोड़ी बहुत नहीं पूरे 14 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर जनवरी के स्‍तर पर आ गया है.अभी यह 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. पिछले कुछ समय में यह 81 डॉलर तक पहुंच गई थी. साल की शुरुआत में जहां कच्‍चे तेल के भाव 150 डॉलर तक चले गए थे, वहीं अब इसमें 50 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि जब क्रूड में 1 डॉलर की कमी आती है तो देश की रिफाइनरी कंपनियों को प्रति लीटर तेल पर 45 पैसे की बचत होती है.

इस लिहाज से कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार जारी नरमी से सरकारी रिफाइनरी कंपनियों का घाटा भी अब तक पूरा हो चुका है. लिहाजा इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अब पेट्रोल-डीजल के रेट में भी कटौती हो.

एक्‍सपर्ट का कहना है यह कटौती कितनी बड़ी होगी नहीं कह सकते, लेकिन इसमें करीब 10 से 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है. यानी पेट्रोल-डीजल करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो सकता है.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 96.72 रुपये प्रति लीटर और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं.देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Railway News : यूपी में है यह अनोखा रेलवे स्टेशन एक ही समय पर दो जिलों में खड़ी रहती है ट्रेन

ये भी पढ़ें- Raebareli Road Accident : रायबरेली में भीषण सड़क हादसा फतेहपुर के दो युवकों सहित 3 की मौत चौथे की हालत गम्भीर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।