Petrol Diesel Price : ख़ुशख़बरी ! कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल भारी गिरावट, क्या होता है बैरल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Sep 2022 11:51 AM
- Updated 17 Sep 2023 01:10 AM
भारत में जल्द ही पेट्रोल डीजल ( Petrol Diesel Price Today ) की कीमतों में कमी होनी चाहिए. क्योंकि अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ( Kachche Tel Ki Kimat ) में रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई है. प्रति बैरल कच्चे तेल (Crude Oil Price per barrel ) की क़ीमत गिरकर 92 डॉलर हो गई है.अनुमान है कि अभी आगे भी गिरावट जारी रहेगी.
Petrol Diesel Price Latest News: भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें आने वाले दिनों में कम से कम तीन रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल ( Crude Oil Rate ) की कीमतों में रिकार्ड कमी दर्ज की जा रही है.पिछले 7 महीनों में रेट सबसे कम हैं. बता दें कि फरवरी में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल ( Per barrel kachcha tel ) था. लेकिन जून आते आते इसकी क़ीमतें बढ़कर 124 तक पहुँच गईं थीं.
इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल ( kachche tel ki kemat kitni ) के करीब थीं, जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं.इस हिसाब से क्रूड करीब 26% कमजोर हो चुका है. चीन और यूरोप के कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं दबाव में हैं.ऐसे में आगे भी क्रूड की डिमांड कमजोर रह सकती है.
क्या होता है बैरल..
पेट्रोल डीजल की ख़बर के साथ ही आपने बैरल का नाम सुना होगा.जैसे प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत इतनी है. ऊपर ही ख़बर में बताया गया है कि-'अब कच्चे तेल की कीमतें 92 डॉलर प्रति बैरल हो गईं हैं'. बहुत से लोगों के मन में सवाल होगा कि ये बैरल क्या होता है. ( Barell kya hota hai ) दरअसल बैरल माप की इकाई होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की माप के लिए बैरल यूनिट का ही इस्तेमाल किया जाता है.एक बैरल बराबर 159 लीटर कच्चा तेल होता है.
उल्लेखनीय है कि 22 मई को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए घटा दिया गया.तब से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न कोई कटौती हुई है और न ही दाम बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- 9 September 2022 Ka Rashifal: शुक्रवार से बदल सकती है आपकी क़िस्मत क्या कहता है राशिफ़ल
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम Keshav Maurya का दौरा बाँदा में रात्रि प्रवास कर पहुँचेंगे फतेहपुर जानें पूरा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- UP Road Accident News: यूपी के गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत