Oscar 2023 Winner : RRR के गाने नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवार्ड
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Mar 2023 11:28 AM
- Updated 21 Mar 2023 05:03 AM
95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ओरिजनली तेलुगू में बनी फ़िल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीता है.
हाइलाइट्स
नाटू-नाटू गाने को मिला ऑस्कर अवार्ड..
पीएम मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियों ने दी बधाई..
'नाटू नाटू' ने 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीता
Oscar 2023 Winner : फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. 'नाटू नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटिगरी में ऑस्कर जीत लिया है. नाटू नाटू ने पॉप स्टार रिहाना से लेकर लेडी गागा तक के गाने को मात देकर ऑस्कर जीता है. एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किए गए गए इस गाने ने ऑस्कर में इतिहास रच दिया. यह 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन सॉन्ग है.
'नाटू नाटू' के ऑस्कर विनर बनने पर सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएम कीरावनी को बधाई दी और कहा कि इंडिया को इस जीत पर गर्व है. पीएम मोदी के साथ साथ देश की कई बड़ी हस्तियों द्वारा लगातार बधाई सन्देश दिए जा रहे हैं.