×
विज्ञापन

Navratri Shailputri Mata Ki Aarti:नवरात्रि के प्रथम दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा.जानें शैलपुत्री माता की आरती

विज्ञापन

नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है.इन नौ दिनों में दुर्गा माँ के नौ स्वरूपों की पूजा होती है.प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है. Shailputri mata ki arti

Shailputri Ma Ki Aarti:नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है.पहले दिन दुर्गा मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है.इस दिन शैलपुत्री स्वरूप की पूजा के साथ मां शैलपुत्री की आरती करनी चाहिए.आइए जानतें हैं मां शैलपुत्री की आरती..Shailputri Mata Ki Arti

शैलपुत्री मां बैल असवार। करें देवता जय जयकार। 
शिव शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिमा किसी ने ना जानी।।

पार्वती तू उमा कहलावे। जो तुझे सिमरे सो सुख पावे। 
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू। दया करे धनवान करे तू।।

सोमवार को शिव संग प्यारी। आरती तेरी जिसने उतारी। 
उसकी सगरी आस पुजा दो। सगरे दुख तकलीफ मिला दो।। Shailputri Mata Ki Arati

घी का सुंदर दीप जला के। गोला गरी का भोग लगा के। 
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं। प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं।। Shailputri Mata Ki Arti

जय गिरिराज किशोरी अंबे। शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे। 
मनोकामना पूर्ण कर दो। भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।।

ये भी पढ़ें- Navratri 2021 Kalash sthapana:कलश स्थापना पूजा सामग्री एवं सम्पूर्ण पूजा विधि बस एक क्लिक में जानें नवरात्रि से जुड़ी पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- Navratri 2021 Date: कब से शुरू हो रहें हैं शारदीय नवरात्र और जानें मां के नौ स्वरूप


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।