×
विज्ञापन

Martyrs Soldier Fatehpur:शहीद जवान का शव फतेहपुर पहुँचा.हर आँख नम जुबां पर 'जय हिंद'

विज्ञापन

लेह लद्दाख में शहीद हुए सेना के जवान का शव रविवार सुबह फतेहपुर के अमौली ब्लॉक के खदरा गाँव पहुँच गया भारत माँ के इस वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. Martyrs soldier fatehpur dead body reached village khadra blok amauli fatehpur

Martyrs Soldier Dead Body Reached Fatehpur News:शहीद जवान का शव क़रीब 48 घण्टे बाद रविवार सुबह पैतृक गाँव खदरा विकास खण्ड अमौली पहुँच गया. भारत माँ के वीर सपूत के अंतिम दर्शन करने के लिए गाँव में सुबह से ही इलाक़े के लोग जमा होना शुरू हो गए थे.प्रशासन की तरफ़ से भी अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.ज़िले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री साध्वी निरंजन, यूपी सरकार में कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी डीएम अपूर्वा दुबे सहित कई प्रशासनिक अफ़सर मौके पर मौजूद हैं.Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

शहीद सैनिक राजेश कुमार का शव रविवार सुबह लखनऊ से सेना के जवानों की एक टुकड़ी सेना की गाड़ी में लेकर गाँव पहुंचीं.शव पहुँचतें ही पत्नी अंजली व बेटे राज औऱ गौरव की चीत्कारों से वहां मौजूद हर किसी का आँखें नम हो गई.देश सेवा करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद सैनिक के सम्मान में उमड़े जनसैलाब ने 'जय हिंद', 'वंदे मातरम' औऱ 'भारत माता की जय' के उदघोषों से पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया.Fatehpur Martyrs Soldier Latest News

ये भी पढ़ें- Fatehpur Martyrs News:फतेहपुर के शहीद जवान के परिजनों के लिए सीएम योगी ने किया 50 लाख मुआवज़े का ऐलान

शहीद बेटे का शव देख माता कमला देवी औऱ पिता छोटेलाल का भी हाल बेहाल है.शहीद के निधन की सूचना दो दिन पहले परिजनों को मिली थी.तब से पूरे गाँव में दुःख छाया हुआ है.परिवार को सांत्वना देने लगातार इलाक़े के लोग व जनप्रतिनिधि पहुँच रहें हैं.Fatehpur News

राजस्व विभाग द्वारा गांव किनारे अंत्येष्टि स्थल के लिए ज़मीन चयनित की गई है.डीएम अपूर्वा दुबे ने अंतिम संस्कार के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं.बता दें कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ दोपहर बाद शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. Fatehpur Latest News Martyrs Soldier Rajesh Kumar

ये भी पढ़ें- Martyrs of Fatehpur:लद्दाख में शहीद हो गया फतेहपुर का लाल ज़िले में शोक की लहर

ये भी पढ़ें- Murder of Hindus in Kashmir:कश्मीर में हो रही हत्याओं के विरोध में फतेहपुर में विहिप का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।