Makar Sankranti 2023 Sanan Dan Shubh Muhurat : इस साल मकर संक्रांति पर स्नान दान का शुभ मुहूर्त क्या है
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jan 2023 02:12 PM
- Updated 01 Jun 2023 01:49 AM
Makar Sankranti 2023 Sanan Dan Shubh Muhurat मकर संक्रांति का पर्व 2023 में 15 जनवरी को पड़ रहा है, इस दिन स्नान करके दान देने की मान्यता है. स्नान दान का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.
Makar Sankranti 2023 Sanan Dan Shubh Muhurat : मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी को मनाई जाएगी.भारत के अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति को विभिन्न नामों से जाना जाता है.इस त्योहार को गुजरात में उत्तरायण, पूर्वी उत्तर प्रदेश में खिचड़ी और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के रूप में मनाया जाता है.मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के राशि परिवर्तन के मौके पर मनाया जाता है. इस दिन सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश कर जाते हैं.सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना मकर संक्रांति कहलाता है.
मकर संक्रांति पर स्नान दान का शुभ मुहूर्त..
मकर संक्रांति पर स्नान दान का बड़ा महत्व बताया गया है, यदि ये शुभ मुहूर्त पर हो इसका महत्व और बढ़ जाता है. आचार्य गोविंद शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति उदया तिथि में 15 जनवरी को मनाना ठीक रहेगा. इस दिन वैसे तो 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक पुण्यकाल रहेगा इस बीच में स्नान दान आदि किया जा सकता है. लेकिन इसी बीच महापुण्य काल भी है जो सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 8:59 तक रहेगा.
मकर संक्रांति की मान्यता..
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन देवी गंगा भगवान विष्णु के अंगूठे से निकलकर भागीरथ के पीछे-पीछे कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थीं. यहां उन्होंने भागीरथ के पूर्वज महाराज सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्राप्ति का वरदान दिया था. इसलिए बंगाल के गंगासागर में कपिल मुनि के आश्रम पर एक विशाल मेला भी लगता है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 Date : इस बार मकर संक्रांति कब है 14 या 15 जनवरी