Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर ऐसे कपड़े जरूर पहने मिलेगी भोले की कृपा
On
महाशिवरात्रि का पावन व्रत एवं उत्सव इस बार 1 मार्च को है.हिन्दू सनातन धर्म में इस व्रत का बहुत बड़ा आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व है. Mahashivratri 2022 Astrology
Mahashivratri 2022:इस साल महाशिवरात्रि का व्रत एवं त्योहार 1 मार्च को मनाया जाएगा.इस व्रत का हिन्दू धर्म मे बड़ा महत्व होता है.लोग इस दिन भगवान शिव की उपासना करते हैं औऱ उनकी पूजा करते हैं.भगवान शिव की आराधना के समय हरे रंग के कपड़े धारण करना शुभ माना जाता है.और अगर आप हरे रंग के साथ सफ़ेद रंग के वस्त्र भी धारण करते हैं तो यह अधिक लाभदायक होगा.

भगवान शिव को काला रंग बिलकुल भी प्रिये नहीं होता.काला रंग अंधकार और भसम का प्रतीक होता है इसलिए भूल कर भी कभी शिवरात्रि के दिन काले रंग के वस्त्र न धारण करें। काले वस्त्रों के साथ कला दुपट्टा, बिंदी, चूड़ियां भी न पहने.अगर आप भगवान शिव को अपनी श्रद्धा और आराधना से प्रसन्न करना चाहते हैं तो शिवरात्रि के दिन काले रंग का त्याग कर दें.
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
