Suicide In Love : 'किसी की सगी नहीं होती लड़कियां' वीडियो में बोला प्रेमी फिर खा लिया ज़हर,मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Dec 2022 10:46 PM
- Updated 23 Sep 2023 05:20 PM
Suicide In Love इश्क़ में जान देने का सिलसिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिला का है, जहां एक युवक ने सुसाइड करने से पहले अपना वीडियो बनाया,जिसमें उसने अपनी कथित प्रेमिका पर कई आरोप लगाए, फिर जहर खा लिया. युवक की अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई.
Suicide In Love : प्रेम प्रसंगों में जान देने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कंही माशूका की बेवफाई में कोई आशिक़ अपनी जिंदगी खत्म करने में तुला है तो कहीं एकतरफा प्यार में कोई जान दे रहा है तो वहीं ज़माने की बंदिशों में जुदा होने के डर में प्रेमी प्रेमिका मौत को गले लगा रहे हैं.हर रोज दर्जनों ऐसी खबरें आती हैं.ताज़ा मामला लखीमपुर खीरी ज़िले का है. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए जहर खाने से पहले वीडियो बनाया, वीडियो में कई बातें उसने कही, यहां तक कहा कि-'लड़कियां किसी की सगी नहीं होती हैं.'
पूरा मामला जानें विस्तार से...
जानकारी के अनुसार लखीमपुर के थाना गोला गोकर्णनाथ अंतर्गत गोला कस्बे के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के रहने वाले युवक सचिन का उसके मोहल्ले की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आरोप है कि सचिन अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर लाखों रुपए खर्च कर चुका था. सचिन प्रेमिका के साथ विवाह करना चाहता था, मगर उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था.इसके बाद से युवक तनाव में रहने लगा. वह गोला से लगभग 20 किलोमीटर दूर हैदराबाद थाना क्षेत्र में अपने फार्म हाउस पर गया और वहां प्रेमिका और उसके परिवार को सजा दिलाने की बात कहते हुए एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. इसके बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली.जब सचिन फार्म से घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने जाकर देखा, तो वहां उसका लाश पड़ी हुई थी.
परिवार वालों ने उसका मोबाइल देखा तो उसमें वीडियो थे. इसके बाद मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मृतक के पिता ने सचिन की प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- UP Crime News:फतेहपुर में परवान चढ़े चाचा भतीजी के इश्क़ का खौफ़नाक अंत
ये भी पढ़ें- Up Crime News: इंटर में पढ़ने वाले छात्र औऱ छात्रा का शव एक ही फंदे पर लटका मिला