Karva Chauth pooja samagri : करवा चौथ की पूजा में किन वस्तुओं की पड़ेगी ज़रूरत, एक जगह अभी से कर लें नोट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Oct 2022 03:31 PM
- Updated 03 Nov 2023 12:45 AM
करवा चौथ का व्रत त्योहार नजदीक है, पति की लंबी उम्र औऱ अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुहागिन स्त्रियों द्वारा यह व्रत किया जाता है. रात को चंद्रोदय के समय पति के हांथों से जल पीकर व्रत तोड़ती हैं, करवा चौथ की पूजा में कई महत्वपूर्ण सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. आइए जानते हैं. Karva Chauth pooja samagri in hindi
Karva Chauth pooja samagri : करवा चौथ का व्रत नजदीक है, इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं औऱ रात को चंद्रोदय के समय चंद्रमा का दर्शन पूजन कर पति के हाँथ से जल पीकर व्रत तोड़ती हैं.
करवा चौथ की पूजा के लिए कई जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है, तो हम आपको एक जगह पर सारी ज़रूरी चीजें बताने जा रहें हैं, आप इसे नोट कर सकती हैं जिससे इस पूजा सामाग्री को आप पहले से पहले एक जगह इकठ्ठा कर लें औऱ व्रत वाले दिन आपको इधर उधर भागना न पड़े.
करवा चौथ पूजन सामाग्री..
चंदन,शहद,अगरबत्ती,पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, गंगाजल, कुमकुम, अक्षत (चावल), सिंदूर, मेहंदी, महावर, कंघ, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ,मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक,रुई, कपूर, गेहूं, शकर का बूरा, हल्दी, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी,लकड़ी का आसन,चलनी,आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ, दक्षिणा के लिए पैसे. Karva Chauth Pooja Samagri
उल्लेखनीय है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी. इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. करवा चौथ पर अमृत काल ( Karva Chauth 2022 Shubh Muhurat ) शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. Karva Chauth pujan vidhi
ये भी पढ़ें- Dhanteras औऱ Diwali 2022 की डेट को लेकर संशय जानें क्या कहते हैं जानकार
ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2022 की सही तारीख़ क्या है 13 या 14 अक्टूबर किस दिन मनाया जाएगा
ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2022 Kab Hai : करवा चौथ की सही डेट, पूजन सामग्री एवं पूजा विधि जानें