Kangana Ranaut Love Life:कंगना को कक्षा 9 में ही हो गया था अपने टीचर से प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं.एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ राज सबके सामने बताए थे.कंगना का पहला प्यार कौन था.आइए जानते हैं. Kangana Ranaut Love Life News
Kangana Ranaut Affair News:बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा कंगना रनौत के जीवन से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं.इसका खुलासा उन्होंने ख़ुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.कंगना ने बताया था कि उन्हें अपने स्कूल टीचर से प्यार हो गया था.उस वक़्त कंगना की उम्र क़रीब 13 साल थी औऱ कक्षा 9 में पढ़ रहीं थीं. Kangana Ranaut Love Life

टीचर से ही होता है अक्सर लड़कियों को पहला प्यार..
अभी हाल ही में ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर कंगना ने तंज कसा है.उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी जैकी चैन और उनके बेटे की एक तस्वीर शेयर की.इस फोटो पर लिखा है, "जैकी चैन ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी थी, जब उनके बेटे को 2014 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा था- 'मुझे बेटे की हरकत पर शर्म आती है, यह मेरी नाकामी है और मैं उसकी रक्षा के लिए हस्तक्षेप नहीं करूंगा' और इसके बाद उनके बेटे को 6 महीने की जेल हुई." इसके बाद इसके नीचे कंगना ने लिखा कि बस कह रही हूं..Kangana ranaut instagram post
कंगना की इस पोस्ट को जिसने भी पढ़ा समझ गया कि उन्होंने बिना नाम लिए आर्यन खान की गिरफ्तारी पर पिता शाहरुख़ खान के ऊपर तंज कसा है.इसके पहले भी वह आर्यन खान मामले में लिख चुकी हैं.ऋतिक रोशन के आर्यन के सपोर्टिंग पोस्ट के बाद कंगना ने लिखा था, 'अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में आ रहे हैं.Kangana ranaut statement on aryan khan drugs case