Jhansi Army Jawan Death : झांसी में टैंक फटने से सेना के दो जवान शहीद, एक घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Oct 2022 01:49 PM
- Updated 21 May 2023 11:36 PM
यूपी के झांसी में सेना के दो जवान गुरुवार रात एक हादसे में शहीद हो गए, तीसरे की हालत गम्भीर है, बताया जा रहा है कि टैंक की बैरल फटने से हादसा हुआ है. Jhansi babina camp army man death news
Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, तीसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा झांसी के बबीना स्थित फील्ड फायरिंग रेंज ( Babina Army Field firing Range ) में हुआ है, यहां एक टैंक की बैरल फटने से यह हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टैंक टी-90 में गोला लोड करने के बाद फायर किया गया था. उसी दौरान गोला चलते ही बैरल फट गई और हादसा हो गया.
हादसे में नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया (41) समेत तीन जवान घायल हो गए.उनको आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इलाज के दौरान सुमेर सिंह बगारिया व एक अन्य जवान की मौत हो गई.वहीं, टैंक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं.उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. हालांकि सेना की तरफ़ से इस मामले फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है. बबीना थाने से दो जवानों के मौत की पुष्टि हुई है.
बता दें कि बबीना रेंज फायरिंग झांसी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां कैंटोनमेंट एरिया बनाया गया था.यह तब ब्रिटिश आर्मी के बेस की तरह काम करती थी.अब यह एशिया में सबसे बड़े सैन्य ठिकाने के तौर पर तब्दील हो गई है, जो 2749 एकड़ क्षेत्र में फैली है.
ये भी पढ़ें- Uttarakashi हिमस्खलन में फतेहपुर के जवान शुभम भी लापता, परिवार चिंतित, सलामती के लिए प्रार्थना
ये भी पढ़ें- UP Gold Silver Rate Today : यूपी के इन शहरों में सोने औऱ चांदी में उछाल यहाँ हुआ सस्ता
ये भी पढ़ें- Sharad Purnima Ma Laxmi Puja 2022 : कब है शरद पूर्णिमा औऱ क्यों करना चाहिए इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा