
Jhansi Army Jawan Death : झांसी में टैंक फटने से सेना के दो जवान शहीद, एक घायल
यूपी के झांसी में सेना के दो जवान गुरुवार रात एक हादसे में शहीद हो गए, तीसरे की हालत गम्भीर है, बताया जा रहा है कि टैंक की बैरल फटने से हादसा हुआ है. Jhansi babina camp army man death news
Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, तीसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

हादसे में नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया (41) समेत तीन जवान घायल हो गए.उनको आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इलाज के दौरान सुमेर सिंह बगारिया व एक अन्य जवान की मौत हो गई.वहीं, टैंक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं.उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. हालांकि सेना की तरफ़ से इस मामले फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है. बबीना थाने से दो जवानों के मौत की पुष्टि हुई है.
बता दें कि बबीना रेंज फायरिंग झांसी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां कैंटोनमेंट एरिया बनाया गया था.यह तब ब्रिटिश आर्मी के बेस की तरह काम करती थी.अब यह एशिया में सबसे बड़े सैन्य ठिकाने के तौर पर तब्दील हो गई है, जो 2749 एकड़ क्षेत्र में फैली है.
