×
विज्ञापन

Jalaun News: जालौन में कलयुगी पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को घर में दफनाया ! आरोपित पति को सुनाई गई आजीवन कारावास की सज़ा

विज्ञापन

जालौन में कलयुगी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को घर के कमरे की जमीन में दफना दिया. मामला करीब 4 वर्ष पुराना है, इस मामले में जिले की सत्र न्यायालय ने आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, इसके साथ ही 1 लाख 25 हज़ार रुपये का कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है.

हाइलाइट्स

जालौन में 4 वर्ष पहले पति ने पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया था

शव को दफनाने के बाद ऊपर से बना दिया फर्श, मृतका की माँ को हुआ था शक
पुलिस ने आरोपित को गिरफ़्तार कर भेजा था जेल, आज कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Husband killed his wife and buried her body at home : यूपी के जालौन में 4 वर्ष पहले एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, इस मामले में मृतक महिला की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था. न्याय की आस में आखिर जिला सत्र न्यायालय ने बड़ा ही अहम फैसला सुनाया है. चलिए आपको बताते हैं कि वह घटना क्या थी जिसके बाद पति को कोर्ट की ओर से ये सजा सुनाई गई.

विज्ञापन
विज्ञापन

पति ने की थी पत्नी की हत्या, 4 वर्ष बाद आया ये फैसला

जालौन जिले के एक गांव में करीब 4 वर्ष पहले पति के द्वारा षड्यंत्र के तहत पत्नी की हत्या के मामले में जालौन जिला सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है. आरोपित पति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 1 लाख 25 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 4 वर्ष बाद मृतका की मां को सही न्याय मिला है.

पत्नी की हत्या कर करता रहा ससुरालीजनों को गुमराह

दरअसल मामला जालौन जिले का है यहां सरसौखी गांव निवासी उर्मिला ने अपनी बेटी विनीता का विवाह 2011 में मुहल्ला नया राम नगर निवासी प्रमोद कुमार से किया था, प्रमोद दिल्ली की प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है. बताया जा रहा कि विनीता की बात उसकी माँ से 2018 तक बराबर होती रही, फिर बीच मे प्रयास किया तो बात नहीं हुई, जब प्रमोद से पूछा तो वह गुमराह करने लगा, शक पर मां उर्मिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की.  जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद को दिल्ली से उरई बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की. आखिरकार प्रमोद ने सच्चाई उगल दी, पत्नी की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही निकला.

पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में दफनाया

इतना ही नहीं उसने विनीता के शव को किसी को पता न चले घर के अंदर कमरे की जमीन खोदकर गाढ़ दिया. इस मामले में डीएम के निर्देश पर उस जगह की खुदाई कराई गई, खुदाई के दौरान कंकाल के साथ साड़ी निकली, जिसकी पहचान विनीता के रूप में हुई. 4 जनवरी 2020 को विनीता की माँ ने प्रमोद पर मुदकमा दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. आज जिला सत्र न्यायालय में इस मामले में फैसला सुनाया जाना था, 4 वर्ष बाद इस मामले में जिला जज लल्लू सिंह ने प्रमोद कुमार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही एक लाख 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Tips For Morning Study: सुबह उठकर पढ़ने के कई लाभ, ऐसे बनाएं सुबह की पढ़ाई के लिए दिनचर्या

ये भी पढ़ें- Lucknow Crime: आधी रात दोस्त के फ्लैट पर चल रही शराब पार्टी में अचानक चली गोली ! BBD कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Becomes Coolie: कांग्रेस सांसद बने कुली नम्बर 1, सिर पर यात्री की अटैची रख यूं लगे चलने लगे राहुल गांधी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।