India Won Asia Cup 2023 Final: सिराज ने किया लंका पर राज ! आठवीं दफा जीता भारत ने एशिया कप, जानिए कौन रहा दिग्गज
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Sep 2023 05:51 PM
- Updated 17 Sep 2023 08:08 PM
IND vs SL Asia Cup Final 2023: कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंद डाला. इसके साथ ही भारत ने 10 विकेट से मैच जीतकर 8 वीं दफा एशिया कप अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट लिए.
हाइलाइट्स
एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 50 रन पर हुई आलआउट
मो सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हो गई लंकाई टीम
India won Asia Cup For the 8th time: भारत और श्रीलंका के फाइनल मुकाबले में जीत भारत की जरूर रही. लेकिन इस जीत का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जाता है. जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 50 रन पर ही ढेर कर दिया. भारत ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. चलिए आपको बताते हैं फाइनल मुकाबले में किस तरह से श्रीलंका ने बल्लेबाजी की और मोहम्मद सिराज की सुनामी में आखिर कैसे ढह गए लंकाई.
सिराज की सुनामी के आगे ढेर लंकाई (india vs Srilanka Asia Cup Final)
कोलंबो में रविवार को खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदते हुए 8 वीं दफा एशिया कप पर कब्जा किया. मोहम्मद सिराज की ऐसी सुनामी आयी कि श्रीलंका पूरी तरह ध्वस्त हो गई. सिराज एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने.
टॉस जीतकर चुनी थी श्रीलंका ने बल्लेबाजी 50 रन पर पूरी टीम आउट (India vs Shrilanka)
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. पारी की शुरुआत निशंका और परेरा ने की. उधर विकेट की शुरुआत बुमराह ने की. उन्होंने कुशल परेरा को आउट किया. उसके बाद मोहम्मद सिराज की ऐसी सुनामी आयी कि एक समय श्रीलंका के 6 विकेट महज़ 12 रन पर ही गिर गए.
सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड भी कायम किया. सिराज ने निशंका, कुशल मेंडिस, समरविक्रम, असलंका, डिसिल्वा और कप्तान शनाका को पवेलियन भेजा. बचा कुचा आये हार्दिक ने पूरा कर दिया उन्होंने आखिरी 3 विकेट लिए. श्रीलंका के 5 खिलाड़ी खाता भी न खोल सके. कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका का वनडे में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है.
आसानी से प्राप्त किया लक्ष्य (IND Vs SL Final Match)
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत ईशान किशन और गिल ने की. दोनों ने नाबाद रहकर इस 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया. गिल 27 और किशन 23 पर नाबाद लौटे. भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही 8वीं दफा भारत ने एशिया कप पर कब्जा किया. शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
ये भी पढ़ें- Tips For Car Suspension : कार ज्यादा उबड़-खाबड़ सड़क पर तो नहीं चलाते! सस्पेंशन हो सकता है खराब, कैसे रखें ठीक
ये भी पढ़ें- Dry Fruits For Health Tips : 5 ड्राइफ्रूट्स को अपनी दिनचर्या में आज से ही कर लें शामिल,फिर देखें फायदे