India Vs Australia Second Odi: श्रेयस और गिल के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज धराशायी ! भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर किया सीरीज पर कब्जा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Sep 2023 10:18 PM
- Updated 24 Oct 2023 05:00 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार तरीके से बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा किया. भारत की ओर से शुभमन गिल और श्रेयस ने शतक जड़कर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी, बचा कुचा कप्तान राहुल और सूर्य कुमार यादव की तूफानी अर्धशतकीय पारी ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. डीएलएस नियम के मुताबिक भारत ने 99 रनों से मैच जीता.
हाइलाइट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय में डीएलएस नियम के अनुसार 99 रनों से हराया
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाज़ी, गिल और श्रेयस के शानदार शतक
399 रन का विशाल स्कोर, कप्तान राहुल, सूर्यकुमार की भी ताबड़तोड़ पारी
India defeated Australia in the second ODI : एशिया कप में मिली जीत के बाद टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने इंदौर वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. यही नहीं भारतीय बल्लेबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धराशायी हो गए. चलिए आज के मुकाबले में क्या-क्या हुआ आपको बताते हैं.
भारत की आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए वर्षा बाधित मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 99 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा किया. भारत की ओर से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. भारत ने 399 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जवाब में 400 रन का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को डीएलएस नियम के मुताबिक 33 ओवर में 317 रन का स्कोर दिया गया. जिसे वह प्राप्त नहीं कर सके.
श्रेयस और गिल ने जड़े शतक
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ऋतुराज गायकवाड़ 8 के जल्दी आउट हो जाने के बाद गिल और श्रेयस ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी, गिल की अपेक्षा श्रेयस शुरुआत से ही अटैकिंग मोड पर दिखाई दिए, फिर गिल ने भी गगनचुंबी छक्के मारे. गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने शतक जड़े, इसके साथ ही 200 रनो की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. गिल 104 , अय्यर 105 पर आउट हुए, किशन ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाये, कप्तान राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ग्राउंड के चारो ओर शाट लगाए,सूर्यकुमार को जिस चीज़ के लिए जाना जाता है उसी तरह उन्होंने आज तूफानी पारी खेली,
399 रन का पहाड़ जैसा खड़ा किया स्कोर
राहुल 52 पर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार 72 पर नाबाद रहे, 50 ओवर में टीम इंडिया ने 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत की ओर से 18 छक्के पड़े. जिसमें सूर्य के 6 छक्के भी शामिल हैं.
400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 9 रन पर 2 विकेट गंवा बैठी, फिर वार्नर ने कुछ शॉट लगाए, यही नहीं बारिश की वजह से मैच रुका और डीएलएस नियम के अनुसार 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया को मिला.
अश्विन और जडेजा की फ़िरकी में उलझे कंगारू
2 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया ने फिर से शुरुआत की वार्नर और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन अश्विन के आते ही लाइन लग गई ,पहले लाबुशेन 27 को बोल्ड, फिर वार्नर 52 और इंग्लिश को आउट कर आस्ट्रेलिया की नींव हिला दी. एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 140 रन पर 8 विकेट था, फिर हेजलवुड और एबट ने ताबड़तोड़ खेलना शुरू किया. कुछ शानदार शॉट लगाकर टीम का मनोरन्जन किया. लेकिन टीम को जीत न दिला सके. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध ने दो विकेट लिए, एक सफलता शमी को मिली. श्रेयस अय्यर को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
ये भी पढ़ें- ECIL Apprentice Vacancy: ईसीआईएल ने निकाली 484 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जानिए कब कर सकते हैं आवेदन