×
विज्ञापन

Himachal New CM Sukhwinder Sukhu Biography Hindi : कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू जो बनने जा रहें हैं मुख्यमंत्री

विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की.अब विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू को नेता चुना गया है, जिसका मतलब है सुक्खू अब हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

Himachal New CM Sukhwinder Sukhu Biography Hindi : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री का नाम घोषित करना पार्टी के सामने बड़ी चुनौती थी.आख़िरकार शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विधायक दल की बैठक में शनिवार को सुखविंदर सुक्खू को नेता चुन लिया गया. रविवार को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें. इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम के रुप में मंत्रिमंडल में शामिल होंगें.

विज्ञापन
विज्ञापन

नए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक भूपिंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला ने देर शाम को राजभवन पहुंचकर कर राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया.

आइए जानते हैं कौन हैं सुखविंदर सुक्खू..

26 मार्च 1964 को जन्मे सुखविंदर सिंह की पत्नी का नाम कमलेश ठाकुर है. उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीजी और एलएलबी की पढ़ाई की है.छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री तक का सफ़र सुखविंदर के लिए आसान नहीं रहा है.उन्होंने कॉलेज के चुनाव से राजनीति की शुरुआत की. वह छात्र संघ के महासचिव और अध्यक्ष रहे. 1989 से 1995 के बीच कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. Sukhwinder Sukhu Biography In Hindi 

इसके बाद 1999 से 2008 के बीच वे युवा कांग्रेस के प्रमुख भी रहे.सुक्खू दो बार शिमला नगर निगम पार्षद भी चुने गए थे.वह 2013 में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने 2019 तक इस पद पर बने रहे. 2003, 2007 और 2017 में नादौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे.2022 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू कांग्रेस की प्रचार कमेटी के प्रमुख भी थे. सुखविंदर सुक्खू ने अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है, जिसमें से 4 चुनावों में जीत हासिल की है. Himachal Pradesh New CM Biography In Hindi

वीरभद्र से अदावत..

सुक्खू के बारे में माना जाता है कि वे हमेशा से ही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ख़िलाफ़ अपनी राजनीति करते रहे.और यही वजह है कि वीरभद्र सिंह के वफ़ादार लोग जो अब प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ हैं, वे उनके साथ उतनी सहजता से खड़े नहीं हो पाते हैं.सुक्खू जब पार्टी अध्यक्ष थे तो उस समय के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से लगातार सीधी टक्कर लेते रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीज़े..

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. कांग्रेस ने इस बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है. उसे कुल 40 सीटें मिली हैं.वहीं भाजपा को मात्र 25 सीटों पर सन्तोष करना पड़ा.तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Dharmantaran News : फतेहपुर में नहीं रुक रहा धर्मांतरण अपह्रत युवती का मस्जिद में निकाह मौलवी समेत कई गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2022 : सपा प्रसपा के विलय से फतेहपुर की राजनीति में बदलाव की आहट निकाय चुनाव में सीधा असर.!


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।