Johnson And Johnson: भारत सहित दुनिया भर में मम्मियों की पहली पसंद जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर 2023 से हो जाएगा बंद कैंसर से जुड़ी है पूरी बात
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Aug 2022 06:46 PM
- Updated 15 Oct 2023 10:23 AM
जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) अपने टेलकम पाउडर (Talcum Powder) को दुनिया भर में बंद करने का फैसला कर लिया है.साल 2023 से इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. भारत सहित दुनिया भर में मम्मियों की अपने बेबी के लिए पहली बनकर उभरने वाले जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) बेबी पाउडर के अंदर कैंसर के लक्षण की बात कही जा रही है जिसको देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है. (Johnson and Johnson Talcum Baby Powder Latest News In Hindi)
Johnson & Johnson News: ब्रिटेन की दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) अपने बेबी टेलकम पाउडर को बंद करने जा रही है. भारत सहित दुनिया भर में रहने वाली करोड़ों मम्मियों ने कभी ना कभी अपने बच्चों को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) का टेलकम बेबी पाउडर जरुर लगाया होगा. पूरी दुनिया में इस कंपनी के उत्पाद काफी सुरक्षित समझे जाते थे लेकिन कई सालों से इसके प्रॉडक्ट को लेकर कई सवाल लगातार उठ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पर सालों से अमेरिका (US) और कनाडा (Canada) में इसके उत्पाद को लेकर कई कानूनी मामले चल रहे हैं जिससे तंग आकर जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने इसे पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है (Johnson and Johnson Talcum Baby Powder Latest News In Hindi)
जे & जे कंपनी पर अब तक हो चुके हैं 40 हज़ार कानूनी मामले (Johnson & Johnson Talcum Baby Powder)
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर कई सालों से कैंसर (Cancer) के मामलों को लेकर कई कानूनी मसले दर्द हो चुके हैं जिसमें इसके बेबी पाउडर (Baby Powder) का नाम आ रहा है. आरोप ये लग रहे हैं की कंपनी ने अपने उत्पाद में कैंसर के खतरे को छिपाया है. कई महिलाओं ने ये भी दावा किया है कि बेबी पाउडर को यूज करने के बाद उन्हें ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) हो गया है. वहीं अमेरिकन रेग्युलेटर्स ने भी दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर (Cancer) पैदा करने वाले तत्व मिले हैं. हालाकि कंपनी ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि उसके प्रोडक्ट काफी सुरक्षित हैं इनसे किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. आपको बतादें कि अब तक इस कंपनी पर 40 हज़ार से भी ज्यादा कानूनी मामले दर्ज हो चुके हैं साथ ही अमेरिका और कनाडा में इसका बेबी पाउडर 2020 से पूरी तरह बंद है (Johnson and Johnson Talcum Baby Powder Latest News In Hindi)