Johnson And Johnson: भारत सहित दुनिया भर में मम्मियों की पहली पसंद जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर 2023 से हो जाएगा बंद कैंसर से जुड़ी है पूरी बात
On
जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) अपने टेलकम पाउडर (Talcum Powder) को दुनिया भर में बंद करने का फैसला कर लिया है.साल 2023 से इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. भारत सहित दुनिया भर में मम्मियों की अपने बेबी के लिए पहली बनकर उभरने वाले जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) बेबी पाउडर के अंदर कैंसर के लक्षण की बात कही जा रही है जिसको देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है. (Johnson and Johnson Talcum Baby Powder Latest News In Hindi)
Johnson & Johnson News: ब्रिटेन की दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) अपने बेबी टेलकम पाउडर को बंद करने जा रही है. भारत सहित दुनिया भर में रहने वाली करोड़ों मम्मियों ने कभी ना कभी अपने बच्चों को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) का टेलकम बेबी पाउडर जरुर लगाया होगा. पूरी दुनिया में इस कंपनी के उत्पाद काफी सुरक्षित समझे जाते थे लेकिन कई सालों से इसके प्रॉडक्ट को लेकर कई सवाल लगातार उठ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पर सालों से अमेरिका (US) और कनाडा (Canada) में इसके उत्पाद को लेकर कई कानूनी मामले चल रहे हैं जिससे तंग आकर जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने इसे पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है (Johnson and Johnson Talcum Baby Powder Latest News In Hindi)

Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
