Fatehpur Radhanagar Thana Murder News : रास्ते के विवाद में चाचा ने बेटों संग मिलकर कर दी भतीजे की हत्या
On
फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात दो सगे भाइयों के बीच हो रहे रास्ते के विवाद में एक भाई ने अपने बेटों संग मिलकर भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी.पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Fatehpur Radhanagar Thana Murder News : नाली, मेड़, जलनिकास,रास्ते आदि के विवादों में अक्सर बात हत्या जैसी वारदातों तक पहुँच जाती है, लेकिन पुलिस पहले ऐसे मामलों में हीलाहवाली बरतती है.जिसके चलते बाद में बड़ी वारदातें हो जाती हैं. शुरुआती विवाद में ही यदि पुलिस ईमानदारी से ठोस कार्रवाई कर दे तो ऐसी घटनाओं को कम किया जा सकता है.

इसी बीच दुकान से घर लौटे इंद्रजीत के बेटे मनोज ने भी गाली गलौच कर रहे अपने चाचा का विरोध कर दिया, जिसके बाद छोटे लोधी ने अपने लड़कों लवलेश आदि के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.मनोज हमले में बुरी तरह घायल हो गया, परिजन 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुँचें जहां इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया.
Tags:
Related Posts
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
