Fatehpur News : महर्षि भृगु की तपोस्थली के पहले लगेगा स्वागत द्वार डीएम और ब्लॉक प्रमुख ने की भूमि पूजा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Dec 2022 04:07 PM
- Updated 25 Oct 2023 01:14 AM
महर्षि भृगु ऋषि की तपोस्थली भिटौरा पहुँचने से पहले एक स्वागत द्वारा का निर्माण होगा. इसके लिए शनिवार को डीएम श्रुति की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने भूमि पूजन किया.
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर ज़िले में गंगा किनारे स्थित भिटौरा को महर्षि भृगु ऋषि की तपोस्थली माना जाता है. इतिहासकार ऐसा उल्लेख करते हैं कि भृगु ऋषि ने गंगा किनारे भिटौरा में ही भगवान की तपस्या की थी.अब इस भिटौरा को पूरे प्रदेश में औऱ अधिक पहचान दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने एक भव्य तोरण द्वार बनवाने का फैसला लिया है.शनिवार को डीएम श्रुति औऱ ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने भूमि पूजन किया.

ऐसा बनेगा स्वागत द्वार
यह स्वागत द्वार डोलेपुर गांव के समीप बन रहा है. इसकी अनुमानित लागत दस लाख रुपए है. ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के इस पहल की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है. अमित तिवारी ने इस मौके पर बातचीत करते हुए बताया कि जल्द ही भिटौरा में एक भव्य पार्क के निर्माण की योजना है.
इस मौके पर भोला शंकर द्विवेदी, श्रीकांत अवस्थी, स्वामी शरण पाल , आदित्य, अवधेश यादव, प्रधान धर्मेंद्र गुप्ता, प्रधान कृष्ण कुमार द्विवेदी सहित बीजेपी के कई क्षेत्रीय नेता व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.