×
विज्ञापन

Fatehpur News : महर्षि भृगु की तपोस्थली के पहले लगेगा स्वागत द्वार डीएम और ब्लॉक प्रमुख ने की भूमि पूजा

विज्ञापन

महर्षि भृगु ऋषि की तपोस्थली भिटौरा पहुँचने से पहले एक स्वागत द्वारा का निर्माण होगा. इसके लिए शनिवार को डीएम श्रुति की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने भूमि पूजन किया.

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर ज़िले में गंगा किनारे स्थित भिटौरा को महर्षि भृगु ऋषि की तपोस्थली माना जाता है. इतिहासकार ऐसा उल्लेख करते हैं कि भृगु ऋषि ने गंगा किनारे भिटौरा में ही भगवान की तपस्या की थी.अब इस भिटौरा को पूरे प्रदेश में औऱ अधिक पहचान दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने एक भव्य तोरण द्वार बनवाने का फैसला लिया है.शनिवार को डीएम श्रुति औऱ ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने भूमि पूजन किया.

news-details

ऐसा बनेगा स्वागत द्वार

यह स्वागत द्वार डोलेपुर गांव के समीप बन रहा है. इसकी अनुमानित लागत दस लाख रुपए है. ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के इस पहल की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है. अमित तिवारी ने इस मौके पर बातचीत करते हुए बताया कि जल्द ही भिटौरा में एक भव्य पार्क के निर्माण की योजना है. 

इस मौके पर भोला शंकर द्विवेदी, श्रीकांत अवस्थी, स्वामी शरण पाल , आदित्य, अवधेश यादव, प्रधान धर्मेंद्र गुप्ता, प्रधान कृष्ण कुमार द्विवेदी सहित बीजेपी के कई क्षेत्रीय नेता व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Dharmantaran News : फतेहपुर में नहीं रुक रहा धर्मांतरण अपह्रत युवती का मस्जिद में निकाह मौलवी समेत कई गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2022 : सपा प्रसपा के विलय से फतेहपुर की राजनीति में बदलाव की आहट निकाय चुनाव में सीधा असर.!


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।