Fatehpur Mausam: फतेहपुर में तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी जाने मौसम विज्ञानी ने क्या कहा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 May 2023 08:11 PM
- Updated 26 Sep 2023 08:18 PM
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं अपना मिजाज़ दिखा रहीं हैं. सूबे के फतेहपुर (Fatehpur Mausam) जिले में गुरुवार को दोपहर तेज हवाएं चलते से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला. मौसम विज्ञानी वसीम खान ने इसके संबंध में क्या बताया आइए जानते हैं
हाइलाइट्स
यूपी में मौसम ने ली फिर करवट फतेहपुर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी
उत्तर प्रदेश में 24 से 26 मई के बीच बारिश की संभावना
फतेहपुर में अभी नहीं होगी बारिश 29 जून तक मानसून देगा प्रदेश में दस्तक
Fatehpur Weather Alert Today : यूपी में लगातार मौसम में परवर्तन देखने को मिल रहा है. कभी अचानक गर्मी बढ़ती है तो कभी इसमें अचानक गिरावट हो जाती है. आईएमडी (IMD) ने इसके लिए कई बार येलो अलर्ट भी जारी किया है. बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तेज हवाओं और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने सर्तक किया था. बात अगर फतेहपुर की करें तो गुरुवार दोपहर को अचानक तेज हवाएं चलने लगी और मौसम का मिजाज़ बदल गया.
फतेहपुर में कैसा रहेगा मौसम (Fatehpur Weather Today)
फतेहपुर में गुरुवार को अचानक मौसम बदला और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ आंधी आ गई हलाकि कुछ समय आंधी शांत हो गई. मौसम विज्ञानी वसीम खान ने इसके संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 19 तारीख़ शुक्रवार तक मौसम में उतार चढाव रहेगा और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी की संभावना बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वसीम खान ने जानकारी देते हुए कहा कि मोचा चक्रवात का असर जिले में नहीं पड़ने वाला है.
चौबीस से 26 मई को प्रदेश में बारिश के आसार (UP Weather Updates)
यूपी लगातार तापमान बढ़ने से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक 23 मई के बाद से एक बार फिर तापमान में गिरावट के साथ 24 से 26 मई के बीच पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है जिसमें तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बार 29 जून तक मानसून राजधानी में दस्तक देगा
ये भी पढ़ें- Kanpur SpiceJet News : स्पाइसजेट के इस निर्णय के बाद कानपुरवासियों के लिए दिल्ली हुआ दूर
ये भी पढ़ें- फतेहपुर सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से पेट्रोल पंप कर्मी की मौत,एक ही झटके में बिखर गया परिवार
ये भी पढ़ें- Kanpur Jai Bajpai news : दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची की नहीं गयी अकड़,किया कुछ ऐसा