×
विज्ञापन

Fatehpur Latest Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की ससुराल में मौत हत्या का आरोप

विज्ञापन

फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का ससुराल में शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.

हाइलाइट्स

क्या दहेज़ के लिए कर दी गई विवाहिता की हत्या..!

क्या मायके वाले लगा रहें हैं ग़लत आरोप.!
क्या है नवविवाहिता की मौत का सच.!

Fatehpur Crime News : ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के इदरीशपुर मजरे नाथूपुर गांव की रामप्रताप के बहन सुनीता (22) की शादी बीते 3 जुलाई 2022 को हथगाम थाना क्षेत्र पलिया गांव निवासी अर्जुन उर्फ़ पिंटू के साथ हुई थी. बीते दिन सुनीता की अपने ससुराल पलिया में मौत हो गई. मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. मृतका के भाई रामप्रताप का आरोप है कि मायके वालों ने सुनीता की हत्या कर दी है. .

रामप्रताप ने बताया कि बीते 25 फरवरी को सुनीता के ससुराल से फ़ोन आया था. सुनीता के पति ने कहा था कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ. ऐसे में आशंका है कि इन लोगों ने बहन की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Road Accident Fatehpur : फतेहपुर में कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

ये भी पढ़ें- Fatehpur shop theft News : फतेहपुर में चोरों के उत्पात से व्यापारियों में रोष तीन दुकानों के शटर तोड़ नगदी सहित हजारों का माल साफ़


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।