फ़तेहपुर:दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन मौतों की पुष्टि,बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Jan 2019 12:00 AM
- Updated 19 Mar 2023 03:58 PM
रविवार सड़क हादसे में छः लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: रविवार दोपहर बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मरने की खबर आ रही है पुलिस द्वारा जारी बयान में 6 मौतों की पुष्टि की गई है और 46 लोगों को घायल बताया गया है जिनमें से अभी भी कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है
कैसे हुआ हादसा..
रविवार को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत मौहार में बस न0 UP71T 4967 कानपुर से फतेहपुर की ओर आ रही थी तथा ट्रक न0 up33at6640 फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहा था अचानक ट्रक का टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिनी पटरी पर आ गिरा जिससे टकराकर कानपुर की तरफ से आ रही बस एवम बस के पीछे लगी जीप पलट गई । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घायलों को सदर अस्पताल , गोपालगंज सीएचसी, व बिंदकी भिजवाया गया है ,अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या 46है तथा मृतकों की संख्या 06है गंभीर रूप से घायलों को कानपुर रेफर कर कर दिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राहुल राह मय फ़ोर्स के मौजूद हूँ।
इधर सदर अस्पताल में घायलों की चीख पुकार से पूरे अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है