Fatehpur Gram Pradhan News : फतेहपुर के इस गाँव में दोबारा हुआ ग्राम प्रधान का चुनाव रीता देवी को मिली सफलता
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Mar 2023 07:28 PM
- Updated 23 Sep 2023 06:11 PM
फतेहपुर के मलवां विकास खण्ड के एक ग्राम पंचायत में मौजूदा ग्राम प्रधान के निधन के चलते रिक्त हुई सीट के लिए हुए उपचुनाव में शनिवार को वोटों की गिनती हुईं. जिसमें रीता देवी सविता विजयी घोषित हुईं.
हाइलाइट्स
मलवां विकास खण्ड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत में हुआ
रीता देवी 107 वोटों से चुनाव जीतीं..
मौजूदा प्रधान के निधन के चलते रिक्त हुई थी सीट..
Fatehpur News : फतेहपुर के मलवां विकास खण्ड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में रीता देवी सविता विजयी घोषित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 107 वोटों से शिकस्त दी.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव 2022 में मलवां विकास खण्ड के हरसिंहपुर ग्राम प्रधान माया देवी बनी थी. लेकिन कार्यकाल के बीच में ही कुछ दिनों पूर्व उनकी मौत हो गई. जिसके बाद प्रधान का पद रिक्त हो गया था.
जिला प्रशासन ने रिक्त हुई प्रधान पद की सीट के उपचुनाव कराया. शनिवार को वोटों की गिनती हुईं. जिसमें रीता देवी सविता को 107 वोटों से जीत मिली. रीता देवी को कुल पड़े वैध वोटों में 501 वोट मिले, वहीं सरिता देवी को 394 वोट मिले
इस उपचुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान माब उतरे थे. वोटों की गिनती के दौरान तीनों उम्मीदवारों के समर्थक मौजूद रहे. जैसे ही रीता देवी के जीत की घोषणा हुई उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर विजयी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहे. पुलिस बल की मौजूदगी के बीच वोटों की गिनती हुई.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Gaushala News : डीएम ने निर्माणाधीन गौशाला का किया औचक निरीक्षण
ये भी पढ़ें- Fatehpur Road Accident News : फतेहपुर में बाइक सवार चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत