Fatehpur Gram Pradhan News : फतेहपुर के इस गाँव में दोबारा हुआ ग्राम प्रधान का चुनाव रीता देवी को मिली सफलता
On
फतेहपुर के मलवां विकास खण्ड के एक ग्राम पंचायत में मौजूदा ग्राम प्रधान के निधन के चलते रिक्त हुई सीट के लिए हुए उपचुनाव में शनिवार को वोटों की गिनती हुईं. जिसमें रीता देवी सविता विजयी घोषित हुईं.
हाईलाइट्स
- मलवां विकास खण्ड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत में हुआ
- रीता देवी 107 वोटों से चुनाव जीतीं..
- मौजूदा प्रधान के निधन के चलते रिक्त हुई थी सीट..
Fatehpur News : फतेहपुर के मलवां विकास खण्ड के हरसिंहपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में रीता देवी सविता विजयी घोषित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 107 वोटों से शिकस्त दी.

जिला प्रशासन ने रिक्त हुई प्रधान पद की सीट के उपचुनाव कराया. शनिवार को वोटों की गिनती हुईं. जिसमें रीता देवी सविता को 107 वोटों से जीत मिली. रीता देवी को कुल पड़े वैध वोटों में 501 वोट मिले, वहीं सरिता देवी को 394 वोट मिले
Related Posts
Latest News
06 Dec 2025 11:25:06
फतेहपुर के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नवाब आलम के बैंक खातों से फर्जी लिंक के जरिए 5 लाख रुपये गायब हो...
