Fatehpur Chunav 2023 : फतेहपुर में मंगलवार से शुरु हो जाएगी नामांकन की प्रक्रिया प्रशासन तैयारियों में जुटा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Apr 2023 05:23 PM
- Updated 02 Jun 2023 06:36 AM
फतेहपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो रही है प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.
हाइलाइट्स
मंगलवार से शुरु हो जाएगी नामांकन की प्रक्रिया..
फतेहपुर में पहले चरण में होगा चुनाव..
प्रशासन तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा..
Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023 Nomination : नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फतेहपुर में भी पहले चरण के अंतर्गत 4 मई को वोट डाले जाएंगे.जिसके चलते जिले में नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होंगे 18 अप्रैल को आवेदन पत्रों की जांच होगी 20 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे वही 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न होगी. वहीं मतगणना एक साथ पूरे प्रदेश में 13 मई को संपन्न होगी.
प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा..
11 अप्रैल से जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सदर तहसील परिसर में नगर पालिका सदर, नगर पंचायत बहुआ, नगर पंचायत असोथर के सभासद औऱ अध्यक्ष पदों के नामांकन किए जा सकेंगें. वहीं बिंदकी तहसील में नगर पालिका बिंदकी, जहानाबाद नगर पंचायत के नामांकन होंगें. वहीं खागा तहसील में नगर पंचायत खागा, धाता औऱ खखरेरू के नामांकन होंगें. प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. नामांकन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नामांकन जुलूस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023 : अधिसूचना जारी होते ही एक्शन में आया प्रशासन. रातों रात हुआ ये काम
ये भी पढ़ें- Kanpur nagar nikay chunav 2023 : कानपुर में 22 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2023 Notification : यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी दो चरणों में होंगें चुनाव