Actor Chandrashekhar Death:रामायण के 'सुमंत' का निधन कई हिट फिल्मों में भी कर चुके है काम
On
सुप्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में आर्य सुमंत की भूमिका में रहे एक्टर चंद्रशेखर का बुधवार सुबह निधन हो गया. Actor chandrashekhar death sumant role in Ramayana
Actor Chandrashekhar Death: रामायण टीवी सीरियल में आर्य सुमंत की भूमिका निभाने वाले एक्टर चंद्रशेखर का बुधवार सुबह निधन हो गया।वह 97 वर्ष के थे।बताया जाता है वह फिलहाल स्वस्थ थे उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं थी।बीती रात जब वह सोए तो फ़िर दोबारा नहीं उठे।ramayan actor chandrashekhar dies at the age of 97

बात उनके फ़िल्मी करियर की करें तो फिल्म 'सुरंग' चंद्रशेखर की बतौर हीरो पहली फिल्म थी। इसके अलावा बारादरी, काली टोपी लाल रुमाल, स्ट्रीट सिंगर में वह लीड रोल में नजर आए। इसके अलावा वह नमक हलाल, डिस्को डांसर, शराबी, हुकूमत, अनपढ़, साजन बिना सुहागन, संसार जैसी कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल में नजर आए हैं। 65 साल की उम्र में वह रामायण में आर्य सुमंत के रोल में नजर आए थे। 78 साल की उम्र में 'खौफ' के बाद वह इंडस्ट्री से रिटायर हो गए।
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
