Maharani: रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ महारानी कैसी है कहानी जानें
On
हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज़ महारानी (Maharani) सोनी लिव पर रिलीज़ हो गई है। दस एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। Maharani web series released on sony liv
Maharani: सियासी दांव पेंचों पर बनी वेब सीरीज़ महारानी (Maharani) रिलीज़ हो गई है।इसे सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दिया गया है।इस वेब सीरीज में दस एपिसोड हैं औऱ हर एपिसोड क़रीब 45 मिनट लम्बा है।Maharani web series released on Ott plateform sony liv

सीरीज में बिहार के सियासी दांवपेंच को दिखाया गया है। सोहम शाह भीमा के किरदार में हैं। एक हत्या की कोशिश के बाद उन्हें अमान्य घोषित कर दिया जाता है जिसके बाद भीमा एक अप्रत्याशित कदम उठाता है और अपनी पत्नी रानी का नाम मुख्यमंत्री के रूप में रखता है। रानी अशिक्षित है और अभी तक उसके पति ने उसे लोगों की नजरों से दूर रखा था।
यह शो पूरी तरह से राजनीतिक कहानी पर बेस्ड है।यदि आप को राजनीति में रुचि है तो आपको यह सीरीज़ जरूर पसंद आएगी।
Tags:
Latest News
18 Dec 2025 10:24:27
18 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बड़े बदलावों का संकेत लेकर आया है. कहीं रुका हुआ पैसा...
