Encounter In UP Today : यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर दो लुटेरे ढ़ेर दो महीने पहले की थी वारदात
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Jan 2023 12:30 PM
- Updated 18 Oct 2023 05:55 PM
यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरु हैं. दो महीने पहले दिन दहाड़े सराफ़ा में घुसकर लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.दोनों के ऊपर 50 हज़ार का इनाम घोषित था.
Encounter In UP Today : बुलंदशहर पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. दरअसल, बुलंदशहर की नगर कोतवाली इलाके के धमेड़ा अड्डा स्थित सराफ की दुकान में पिछले साल तीन नवंबर को हथियारबंद दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी राहुल निवासी गांव उटरावली को गोली मार दी थी.जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.इलाज के बाद व्यापारी की जान बच गई थी.
मंगलवार भोर पहर नगर पुलिस ने वलीपुरा नहर के पास आशीष ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं पहासू पुलिस ने चेकिंग के दौरान आशीष के साथी दूसरे लुटेरे अब्दुल को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.जवाबी फायरिंग में अब्दुल पहासू थाना इलाके के पल्ला झाल के पास मुठभेड़ में मारा गया.
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, अवैध असलहे और बाइक बरामद हुई है. मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई थी. पहासू में पहासू पुलिस, खुर्जा नगर और खुर्जा देहात पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन चला. वहीं बुलंदशहर नगर में नगर पुलिस, देहात पुलिस और क्राइम ब्रांच का जॉइंट ऑपरेशन चला.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आशीष की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और एक दरोगा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उनका उपचार चल रहा है.